Friday, March 14, 2025

Darbhanga में भू-माफ़ियाओं का कारनामा, रातों-रात गायब हुआ तालाब

दरभंगा (रिपोर्टर – सुभाष शर्मा)  विश्वविद्यालय थाना इलाके के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके में एक बड़ा ही जबर्दस्त मामला सामने आया है.जहाँ भूमाफिया ने एख ऐसा करतब कर दिखाया है जिसे आम तौर पर करने में  महीनों लग जाये हैं . भूमाफियाओं ने एक सरकारी जमीन पर बन रहे तालाब को रातों रात चोरी छुपे मिट्टी भर  समतल कर दिया. इतना ही नहीं तलाब की जमीन पर कब्जा जमाने के लिए वहाँ एक झोपड़ी भी बना दी है. सुबह जब इलाके के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो  दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने संज्ञान लिया.  पुलिस बल के साथ खुद SDPO अमित कुमार मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक भूमाफिया मौके से फरार हो चुके थे.

खुद SDPO अमित कुमार ने मुहल्ले के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां एक सरकारी तालाब है और इसकी बंदोबस्ती भी होती रहती है.  दरभंगा में बढ़ते जमीन की कीमत को देख भूमाफिया की इस पर नजर पड़ गई और उन्होंने यहां रातों रात खेल कर दिया. जगह पर कब्जा करने के लिए मिट्टी भरने का काम शुरु कर दिया औऱ इसे समतल कर झोपड़ी बना दी .

Darbhanga रात में मिट्टी भरकर तालाब को समतल बनाया

ऐसा नहीं की यह काम एक दिन में हो गया. जैसे ही तालाब में मिट्टी भराई का काम अवैध रूप से भूमाफिया ने शुरू किया था. तब लोगो ने इसकी शिकायत भी की थी. मौके पर तब पुलिस बल के साथ अंचल के अधिकारी भी पहुंचे थे और मिट्टी भराई को रोका था, कुछ सामान को भी जब्त किया था लेकिन समय के साथ सब मैनेज हो गया और महज एक सप्ताह के अंदर फिर भू माफिया ने लगातार रात के अंधेरे में मिट्टी भर तालाब को समतल जमीन बना दिया.

ये भी पढ़ें: PM Modi पहुंचे अयोध्या, रोड शो के साथ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

मुहल्ले के लोगो ने बताया कि यह तालाब सरकारी है और इसका बंदोबस्ती होती थी यहाँ मछली पालन से लेकर पानीफ़ल तक कि खेती की जाती थी लेकिन अब भूमाफिया इस तालाब में मिट्टी भराई करने लगे यह सब कैसे हुआ किसके आदेश से हुआ इसकी जानकारी नही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news