Friday, March 14, 2025

Bigg Boss OTT में हुई बेइज्जती का Aalia ने लिया बदला, Salman और Kangana के खोले राज़!

मुंबई: Bigg Boss OTT 2 शुरू होते के साथ ही खासा सुर्ख़ियों में रहा. कभी सुपरस्टार पुनीत की पागलपंती सोशल मीडिया पर छाई. तो कभी आकांक्षा पुरी और जैड हदीद ने सरेआम Kiss कर बिग बॉस को फिर एक बार लाइम लाइट में लाया. लेकिन विवादों का और बैगबॉस का नाता तो काफी पुराना है. ऐसा लगता है विवाद और बैगबॉस एक ही सिक्के के दो ऐसे पहलु है जो साथ साथ चलते हैं. इसी बीच नया विवाद शुरू हुआ नवाज़ुद्दीन सिक्वे की पत्नी आलिया को लेकर हालाँकि अभी वो बैगबॉस से बहार है. लेकिन बैगबॉस में रहते हुए और छोड़ते हुए उन्होंने न तो सलमान को छोड़ा और नहीं बॉलीवुड के क्वीन कंगना को.

क्या है मामला ?

दरअसल बिग बॉस ओटीटी 2′ से आलिया सिद्दीकी की बेघर हो चुकी हैं. उन्हें दर्शकों के फैसले के आधार पर मिड वीक एविक्शन में बाहर किया गया. बाहर आने के बाद आलिया ने शो के होस्ट सलमान खान पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने सलमान पर ‘बायस्ड’ होने का आरोप लगाया। मालूम हो कि आलिया सिद्दीकी 10 दिनों तक ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में रह पाईं, और कम वोटों के आधार पर बेघर कर दी गईं.

सलमान को आलिया ने लताड़ क्यों लगाई इसके पीछे भी वजह है. दरअसल पहले वीकेंड का वार में Salman Khan ने Aaliya Siddiqui को फटकार लगाई थी. सलमान ने कहा था कि वह बाहर की बातें घर में न करें. ‘Bigg Boss OTT का घर आपकी सास, ननद, पति की बात करने के लिए नहीं’ सास बहु की बातें घर जाकर करें यहाँ खेल पर ध्यान दें. उन्हें उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है. सलमान ने आलिया से कहा था कि सब उनका वर्जन सुन चुके हैं, और वह घर के बाहर काफी कुछ बोल चुकी हैं.

वहीँ Bigg Boss OTT 2 से बाहर आने के बाद आलिया सिद्दीकी ने मीडिया से बात की, और सलमान पर भड़क गईं. आलिया से जब पूछा गया कि क्या पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के कारण उन्हें टारगेट किया गया, तो वह बोलीं, ‘मैंने अपने बारे में बात कर ली, पर उस बात को लेके मुझे टारगेट करना, ये मुझे समझ नहीं आया. हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस कर रहा था। फिर मुझे ही क्यों टारगेट किया गया?’

आलिया ने आगे कहा कि सलमान उनके प्रति 100 फीसदी ‘बायस्ड’ थे. वह बोलीं, ‘सलमान उन्हीं का साथ देंगे, जो उनके इर्द-गिर्द हैं. एक स्टार, दूसरे स्टार को ही सपोर्ट करेगा. सिर्फ इतना ही नहीं आलिया ने तो बागबॉस को फेक ही बता दिया. आलिया ने कहा अब अगले वीकेंड पर मैं देखना पसंद करूंगी कि जो पूजा ने कहा कि मैं महेश भट्ट की बेटी हूं…मैं देखना चाहती हूं कि इस पर सलमान कैसे रिएक्ट करेंगे. मैंने भी शो में बाहरी दुनिया के बारे में बात की, और पूजा ने भी की. तो मैं देखना चाहूंगी कि यह गेम कितना फेयर है.’ वहीं एक अन्य इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि इससे पता चलता है कि कोई कैसे दूसरे के खिलाफ अपनी पावर का इस्तेमाल करता है. मुझे यह कहने में कोई डर नहीं हैं क्योंकि मुझे पता है कि मैं गलत नहीं हूं.

वैसे सलमान के बायस्ड होने का तो पता नहीं लेकिन ये सब जानते हैं कि सलमान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्द्की के बीच काफी मज़बूत बोंड है. तो शायद इसी वजह से आलिया ने इलज़ाम लगाए हों लेकिन सलमान अकेले नहीं जो आलिया के गुस्से का शिकार हुए हैं बल्कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना भी आलिया के निशाने पर नज़र आई एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कंगना के बारे में भी टिप्पणी की और कहा कंगना के शब्दों का उनके लिए कोई वेल्यू नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कंगना ने नवाजुद्दीन के बारे में सिर्फ इसलिए बात की क्योंकि वह उनके पहले प्रोजेक्ट टीकू वेड्स शेरू में उनके साथ रोल प्ले कर रहे थे. कंगना के अलावा किसी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि कंगना को टीकू वेड्स शेरू का समर्थन करना था. वह निर्माता हैं और उन्हें अपनी फिल्म बचानी है. वह गलत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं. अगर किसी को किसी पर प्रहार करना है तो वह कंगना ही होंगी.”

दरअसल ये सारा बवाल जुड़ा है नवाज़ुद्दीन और आलिया के शादी से हालही में कुछ वक्त पहले अचानक रात को नवाज़ ने आलिया को बच्चों समेत घर से निकाल दिया था. जिसके बाद हर मौके पर आलिया नवाज़ की खिलाफत करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news