लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को असद और उसके शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया. इस एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ की टीम में डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार और डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह शामिल थे. यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश की निगरानी में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया.
CM YOGI ने दी टीम को बधाई
इस एनकाउंटर के बाद IPS अमिताभ यश AMITABH YASH सुर्खियों में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ CM YOGI ADITYA NATH ने एक मीटिंग में एनकाउंटर की सफलता पर एसटीएफ की पूरी टीम को बधाई दी. अमिताभ यश की गिनती तेज-तर्रार IPS में होती है. यूपी के कई जिलों अमितभा यश एसपी के तौर पर भी तैनात रहे हैं. फिलहाल वो यूपी एसटीएफ प्रमुख हैं.
कौन हैं अमिताभ यश
अमिताभ यश बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. वो 1996 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया था. अमिताभ की छवि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर है. उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में अपने कई एनकांटर ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
पहले भी कर चुके हैं यूपी STF में काम
अमिताभ यश इससे पहले भी यूपी की STF में काम कर चुके हैं. साल 2007 में मायावती सरकार के दौरान अमिताभ यश को एसटीएफ SSP बनाया गया था. उस दौरान यश ने ददुआ के नाम से दुर्दांत अपराधी शिव कुमार पटेल को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था. यश को महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद ददुआ मामले में कामयाबी मिल पाई थी.
फिलहाल यूपी STF के प्रमुख हैं अमिताभ यश
अमिताभ यश को साल 2019 में कुंभ सेवा मेडल से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें 2023 में उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यश फिलहाल लखनऊ जिले में तैनात हैं, जहां से वह राज्य की एसटीएफ टीम की अगुवाई करते हैं. जानकारी के मुताबिक यश अभी तक के अपने करियर में 150 से ज्यादा बदमाशों को ढेर कर चुके हैं.