Thursday, February 6, 2025

5th Phase Poll: लोकसभा चुनाव के 7 में से 5 चरण पूरे, शाम 5 बजे तक कुल 49 सीटों पर 56.68 प्रतिशत पड़े वोट

सोमवार को सात चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान 5th Phase Poll शाम 5 बजे संपन्न हो गया. इसके साथ ही 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य-39; एसटी-03; एससी-07) में 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या के लिहाज से यह सबसे छोटा चरण था. हलांकि इस चरण में ओडिशा विधानसभा के 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी एक साथ मतदान हुआ.

पश्चिम बंगाल 73.00% मतदान के साथ रहा नंबर वन

अगर बात मतदान प्रतिशत की करें को शाम 5 बजे तक इस चरण में 49 सीटों पर कुल मतदान 56.68 प्रतिशत रहा. जबकि अगर बात राज्यों के हिसाब से करें तो सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 73.00% हुआ. वहीं  बिहार में 52.35% जम्मू और कश्मीर में 54.21%,  झारखंड में 61.90%,  लद्दाख में 67.15% , ओडिशा में 60.55% , उत्तर प्रदेश में 55.80% तो सबसे कम महाराष्ट्र में 48.66% मतदान हुआ. इसके साथ ही महाराष्ट्र में चुनाव खत्म भी हो गया.

5th Phase Poll, 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की इन सीटों पर पड़े वोट

महाराष्ट्र: मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी
उत्तरप्रदेश:लखनऊ,अमेठी,रायबरेली,मोहनलालगंज,जालौन,झांसी,हमीरपुर,बांदा,कौशांबी,फतेहपुर,गोंडा,बाराबंकी,फैजाबाद,कैसरगंज
पश्चिम बंगाल :हावड़ा, हुगली, आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, श्रीरामपुर, उलुबेरिया
बिहार :मुजफ्फरपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सीतामढी, सारण
झारखण्ड : चतरा, कोडरमा, हज़ारीबाग
ओडिशा :बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
जम्मू और कश्मीर: बारामूला
लद्दाख :लद्दाख

उत्तर प्रदेश की इन 4 सीटों पर रही नज़र

अमेठी: बीजेपी की स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से है
रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है
लखनऊ: बीजेपी नेता राजनाथ सिंह मैदान में है. यहाँ उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा से है
कैसरगंज: यहां बीजेपी के सांसद बृज भीषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी के भगत राम मिश्रा से है

बिहार की 3 सीटें है वीआईपी

हाजीपुर: चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास)
सारण: रोहिणी आचार्य (राजद) और राजीव प्रताप रूडी (भाजपा)
मुजफ्फरपुर: राज भूषण चौधरी (भाजपा)

महाराष्ट्र की 5 सीटों पर रही नज़र

मुंबई उत्तर: पीयूष गोयल (भाजपा)
मुंबई उत्तर-पश्चिम: रवींद्र दत्तराम वायकर (शिवसेना)
मुंबई साउथ: अरविंद सावंत
मुंबई उत्तर-मध्य: उज्ज्वल निकम (भाजपा) और वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस)
कल्याण: डॉ. श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)

जम्मू और कश्मीर में बारामूला पर रही खास नज़र

बारामूला: उमर अब्दुल्ला (जेके नेशनल कॉन्फ्रेंस)

झारखंड की चतरा है खास

चतरा: कृष्णा नंद त्रिपाठी (कांग्रेस)

ये भी पढ़ें-Akhilesh Yadav: यूपी की लड़ाई पूर्वांचल में पहुंची, अखिलेश बोले-4 चरण बाद बदल गई है भाषण की भाषा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news