उत्तर प्रदेश में कानून का इकबाल कितना बुलंद है इसका अंदाज़ा इस घटना से लगाई के एक थाने की पुलिस ने दूसरे थाने के इंस्पेक्टर और दरोगा को लूट के सामान के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
औरैया में व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट का मामला
6 जून को चेकिंग के नाम पर आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से औरैया में हुई चांदी लूटी की वारदात का खुलासा करते हुए भोगनीपुर इंस्पेक्टर और दारोगा की गिरफ्तारी की गई है.
पुलिस ने बताया की 6 जून को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट हुई थी जिसकी शिकायत औरया कोतवाली में की गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि असल में बदमाश बाँदा जिले से ही सराफा व्यापारी के पीछे लगकर मुखबिरी कर रहे थे. जमालुद्दीन पठान, संजय चिकवा, रफत खान, राकेश कुमार ने भोगनीपुर SHO को सर्राफा व्यापारी की सूचना दे रहे थे. जिसके आधार पर भोगनीपुर SHO के निर्देश दिए और थाने में तैनात एक दारोगा चिन्तन कौशिक और एक कॉन्सटेबल को स्कोर्पियो से भेजा गाड़ी का नम्बर भी टेप कराया. इसके बाद पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास व्यापारी की गाड़ी को रोककर चांदी को अपने कब्ज़े में ले लिया. और कुछ देर व्यापारी को गाड़ी में बैठा घुमाती रही फिर उन्हें गाड़ी से उतार खुद वापस चले गए.
कैसी की गई छापेमारी
तो आपको बता दें, गुरुवार रात 3 बजे औरैया और कानपुर देहात के SP ने एक साथ मारा छापा. औरैया SP चारू निगम और SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. दोनों छापा मारने बाइक पर आए थे. औरैया एसपी ने देर रात कानपुर देहात जिले में घुसकर भोगनीपुर कोतवाली के SHO सहित एक दारोगा को उनके ही आवास पर 50 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया बड़ी बात तो यह देखने को मिला कि दूसरे जिले में एसपी में घुसकर जिस अपराधी को पकड़ा वह कोतवाली का कोतवाल था और कुछ महीने बाद वह डिप्टी एसपी बनने वाला था. बताया जा रहा है इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी भी बरामद हो गई है. इस मामले में SHO अजय पाल सिंह और SI चिंतन कौशिक गिरफ्तार किए गए है. हलांकि SHO का कारखास सिपाही रामशंकर फरार बताया जा रहा है. वही इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले 2 पुलिसवालों सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है. औरैया पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों को औरैया ले जाएगी. एसपी ने इस घटना के खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: मीडिया में भ्रमक खबरें चलाने से नाराज़ हुए पहलवान, कहा-बृजभूषण की यही…