नोएडा : नोएडा में सोमवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम Weather अचानक से बदल गया। हल्की बारिश के चलते तापमान में भी कमी महसूस की जा रही है। बारिश से मौसम बिलकुल बदल गया और हवाओं में ठिठुरन शुरू हो गई, इसके साथ ही सुबह से बादल छाये रहने से सूर्य की गर्मी गायब हो गई जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई . इस मौसम को शीतलहर की शुरूआत माना जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से ठंड तो बढ़ेगी ही, साथ में कोहरा भी परेशान करेगा।
बारिश ने बदल दिया Weather
बारिश से मौसम के मिजाज में परिवर्तन आया है। नोएडा –ग्रेटर नोएडा में सुबह बरसात हो रही है. जिससे हवाओं से ठिठुरन शुरू हो गई, यह नजारा नोएडा–ग्रेटर एक्सप्रेस वे दिखा और नोएडा शहर में देखने को मिला तो लोग हैरत में आ गए। इतना ही नहीं, वाहन चालक को लाइट जलाकर सड़क पर चले। और कई स्थान पर जाम लग गया । इससे स्मार्ट सिटी की सड़कें भीग गईं। बूंदाबांदी से प्रदूषण में कुछ कमी आने की उमीद है।
अगले कुछ दिनों तक Weather का यही हाल रहेगा
मौसम विभाग ने बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बर्फबारी और सर्द हवाओं ने ठंड में इजाफा किया है। उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे भारतीय इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से देश के कर्इ राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रहेगा।