Friday, January 17, 2025

सेंसेक्स 600, निफ्टी 200 अंकों के उछाल के साथ कर रहा ट्रेंड

बिजनेस डेस्क :  हम में से अधिकतर लोगों ने सेंसेक्स Sensex शब्द को कहीं न कहीं जरूर सुना होगा.क्या आपको पता है कि आखिर सेंसेक्स होता क्या है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं. अक्सर टीवी चैनलों की डिबेट में सेंसेक्स शब्द हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है.सेंसेक्स में हो रहे उतार चढ़ाव पर सबकी नजर बनी रहती है.सेंसेक्स में होने वाले उतार चढ़ाव से शेयर बाजार का व्यवहार कैसा है? इस बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है. बड़े बड़े निवेशकों की नजर हमेशा इस सूचकांक पर बनी रहती है.

इस हफ्ते Sensex में तेजी

अक्सर जब सेंसक्स में एक बड़ी गिरावट देखने को मिलती है उस दौरान निवेशकों को घाटे का सामना करना पड़ता है.सेंसेक्स BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है। सेंसेक्स के सूचकांक में मार्केट कैप के आधार पर देश के 13 अलग अलग सेक्टर से 30 सबसे बड़ी कंपनियों को इंडेक्स किया जाता है। इसमें रिलायंस, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलिवर, भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

ऐसे में पिछले हफ्ते जोरदार गिरावट देखने के बाद इस हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. एशियाई बाजार में तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है.बीएसई सेंसेंक्स 440 अंकों की तेजी के साथ खुला है लेकिन तेजी इंडेक्स में बढ़ती चली गई. अब सेंसेक्स 570 अंकों की उछाल के साथ 78,616 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170 अंकों की उछाल के साथ 23757 अंकों पर कारोबार कर रहा है. बाजार में आज सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

कई सेक्टरों के शेयरों की खरीद – Sensex

बैंकिंग आईटी, ऑटो फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स,. एनर्जी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 373 और निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स 80 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 3 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में 42 में तेजी है और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.

ये हैं तेजी वाले शेयर

तेजी वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.67 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.51 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.50 फीसदी, भारती एयरटेल 1.46 फीसदी, आईटीसी 1.27 फीसदी, रिलायंस 1.14 फीसदी, टाटा स्टील 1.03 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 1.25 फीसदी, एसबीआई लाइफ 1.19 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 0.56 फीसदी, सिप्ला 0.41 फीसदी, सन फार्मा 0.34 फीसदी, आईशर मोटर्स 0.20 फीसदी,हीरो मोटोकॉर्प 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news