Sunday, September 8, 2024

Hindon Airbace की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी की कोशिश,4 फीट गहरी सुरंग मिली

गाजियाबाद:हिंडन वायुसेना हवााई अड्डे Hindon Airbace की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी को कोशिश हुई है. दिलशाद कॉलोन के पास Hindon Airbace के बाउंड्रीवॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग खोद दी गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद इस स्पॉट को सील कर दिया गया है.

Hindon Airbace है वायूसेना का महत्वपूर्ण हवाईअड्डा

एयरफोर्स की ओर से टीला मोड़ थाने में इस संबंध में   रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. अन्य जांच एजेंसियां भी इसकी जांच कर रही हैं.सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी के पीछे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के पास गड्ढा खोदा हुआ पाया गया. जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोटो अपलोड करके पुलिस और एयरफोर्स को टैग कर इसकी जानकारी दी.

जांच एजेंसियों अब कर रही है मामले की जांच 

मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू की गई. सबसे अहम यह है कि जहां पर सुरंग खोदी गई है, वो स्पॉट सीसीटीवी की रेंज में नहीं आता है. इस जगह की थर्मल स्कैनिंग भी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में यह किसी की साजिश है या शरारत है, यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.पुलिस के अलावा अन्य जांच एजेंसियों ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि ये मामला एयरफोर्स स्टेशन और देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. फिलहाल कोशिश की जा रही है कि आसपास के जितने भी सीसीटीवी लगे हैं उनके फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचा जाये. एयरफोर्स स्टेशन के पास इस तरह से सुरंगा का खोदा जाना एक गंभीर साजिश की ओर इशारा करता है.  मामले की जांच के लिए IB, UP ATS और मिलिट्री के खुफिया विभाग को लगाया गया है.

फिलहाल इस सुरंग को मिट्टी से ढंक दिया गया है और वायुसेना के अधिकारियों को इस संबंध में अतरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिये गये हैं.हिंडन एयरबेस भारतीय वायूसेना के वेस्टर्न कमांड के सबसे बड़ा एयरबेस होने के साथ साथ एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस स्टेशन है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news