बुधवार को दिल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की लोकसभा सुरक्षा में के मामले में कर्नाटक के विद्यागिरी से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उत्तर प्रदेश से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
साई कृष्णा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है
कर्नाटक के विद्यागिरी से हिरासत में लिया गया शख्स रिपोर्टों के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर साई कृष्णा है. साई कृष्णा मैसूर के रहने वाले आरोपी मनोरंजन डी को जानता था, जो 13 दिसंबर को अपने साथियों के साथ जो छिपे हुए कनस्तर के साथ लोकसभा में दाखिल हुए थे रिपोर्ट्स के मुताबिक साई कृष्णा कर्नाटक पुलिस के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का बेटा है.
यूपी से भी गिरफ्तार किया गया एक शख्स
वहीं साई कृष्णा के साथ ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सुरक्षा में चूक मामले में उत्तर प्रदेश से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया शख्स का नाम अतुल कुलक्षेत्र है उसकी उम्र 50 वर्ष है और वो जलालपुर का रहने वाले हैं.
पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार सभी आरोपियों को आमने सामने बिठा की पूछताछ
रिपोर्टस् के मुताबिक बुधवार को पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सभी गिरफ्तार छह लोगों का एक-दूसरे से आमना-सामना कराया. पुलिस ने सभी को एकसाथ बिठा के घटना क्रम की पुष्टि की.
इस मामले में चारों आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीमल और अमोल शिंदे की पुलिस हिरासत गुरुवार को खत्म हो रही है. जबकि इस मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों के नाम ललित झा और महेश कुमावत हैं.
भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद नाम के ग्रुप के सदस्य थे आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार सभी छह लोग भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बने व्हाट्सएप ग्रुपों का हिस्सा थे. आधा दर्जन से ज्यादा बने व्हाट्सएप ग्रुपों ये लोग स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों पर चर्च करने के साथ ही उनसे जुड़ी वीडियो क्लिप भी शेयर करते थे.
ये भी पढ़ें-Criminal-law:आपराधिक कानूनों से जुड़े तीन विधेयक लोकसभा में पास, राजद्रोह कानून खत्म, रे’प,मॉब लिंचिंग…