Friday, March 14, 2025

Vaishali encounter: सिपाही की हत्या करने वाले 2 बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर, चैकिंग के दौरान मारी थी सिपाही को गोली

बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को गोली मार के पुलिस जवान की हत्या करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच के एकारा में दोनों का एनकाउंटर किया. बताया जा रहा है कि पुलिस दोपहर की घटना के बाद जब दोनों को हिरासत में लेकर नगर थाने ले जा रही थी तभी दोनों ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की. जिसके जवाब में पुलिस ने उनपर गोली चलाई. गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लेकर गई थी जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

सुबह हुई थी बदमाशों की गोली से सिपाही की हत्या

आपको बता दें, सोमवार (आज) सुबह सराय इलाके के हाई स्कूल रोड पर गश्त कर रही पुलिस को बाइक सवार दो युवकों पर शक हुआ तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी क्रम में दोनों युवकों में से एक ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुलिस जवान अमिताभ कुमार घायल हो गये. जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

बैंक लूट के इरादे से आए थे युवक-पुलिस

मौके पर मौजूद पुलिस चालक रमेश कुमार ने बताया कि, जब वो लोग यूको बैंक चेकिंग करने गए थे तब उन्होंने बैंक के सामने तीन लड़के को देखा. पुलिस को लड़कों पर शक हुआ तो उन्हें रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह बाइक पटक कर भागने लगे. पुलिस ने इसमें से 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने जब लड़कों को पकड़े गई तभी लड़कों ने फायरिंग की जिसमें पुलिस जवान अमिताभ कुमार घायल हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें पूछताछ के लिए थाने ले जा रही थी जब उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस को गोली चलानी पड़ी.

ये भी पढ़ें-Mahua Moitra: बीजेपी सांसद के सवालों के बदले पैसे लेने के आरोप पर बोली महुआ मोइत्रा, ‘सीबीआई जांच का स्वागत है.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news