दिल्ली : Son of Bihar अफवाह फैलाकर सुर्खियां बटोरने और इसी जुर्म में जेल की हवा खा चुके फेमस यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. मनीष कश्यप को दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई. बिहार के बेतिया का रहने वाला यूट्यूबर मनीष कश्यप उस समय चर्चा में आ गया जब उत्तर भारतीय बनाम दक्षिण भारतीय के मुद्दे को हवा देकर एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल के जरिये वायरल किया, जिसमें बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट की बात कही गई थी.
Son of Bihar ने बनाया था फर्जी वीडियो
वीडियो में बिहार के मजदूरों के साथ क्रूरता से मारपीट होते दिखाया गया था. इस वीडियो ने सारे देश मे खास कर बिहार में सनसनी फैला दी थी. बाद में ये आरोप अफवाह साबित हुआ और पता चला कि केवल सनसनी फैलाने के लिए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने तमिलनाडु सरकार औऱ बिहार की तत्कालीन नीतीश- तेजस्वी सरकार को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाया था, अफवाह फैलाने के आरोप में बिहार सरकार ने मनीष को गिरफ्तार कल लिया बाद में तमिलनाडु सरकार ने कश्यप को पर एनएसए लगा दिया .करीब 9 महीन तक मनीष कश्यप को जेल में रहना पड़ा.
बीजेपी के लिए सिरदर्द बन गया था
मनीष कश्यप जब से जेल से वापस आया है तब से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. खबर थी कि मनीष कश्यप बिहार के पश्चिमी चंपारण से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है, यहां तक कि चुनाव प्रचार भी शुरु कर दिया था. असल में मनीष ने जेल से आने के बाद लोकसभा और विधानसभा में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्हें किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया. जिसके बाद मनीष ने पश्चिम चंपारण से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने लगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि वो वहां बीजेपी के उम्मीदवार संजय जायसवाल को कड़ी चुनौती दे रहा था. इसलिए पार्टी ने मनोज तिवारी को उसे मनाने के लिए बिहार भेजा था. अब कहा जा रहा है कि कश्यप के बीजेपी में शामिल होने के बाद उसे पार्टी में कोई पद मिल सकता है या एमएलसी बनाया जा सकता है. कश्यप ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेगा.
अब किसके खिलाफ बोलेगा Son of Bihar
खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाला ये यूट्यूबर अपनी एक खास तरह की रिपोर्टिंग के लिए बिहार में फेमस है. यूट्यूब पर इसके 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मनीष कश्यप बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ खुलकर बोलने के लिए भी जाना जाता है. नीतीश -तेजस्वी की सरकार के समय गंगा पुल के गिरने से लेकर सड़कों की हालत और अलग अलग विभागों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने यूट्यूब पर जम कर खबरें दिखाई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब एक बार फिर से मनीष कश्यप मैदन में होगा लेकिन एक पत्रकार के रूप में नहीं बल्कि बीजेपी के सिपाही के रुप में.. अब देखना दिलचस्प होगा कि अब तक सत्ता के खिलाफ जमकर बोलने वाला सन ऑफ बिहार अब बिहार का कौन सा चेहरा देश को दिखाता है.