PM Modi Meme : लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक माहौल गरम है. दो चरणों का मतदान हो चुका है,और तीसरा चरण जारी है. सियासी तराजू कभी इधर तो कभी उधर डोलता नजर आ रहा है.इस बीच राजनीतिक माहौल पर लोग जम कर टिप्पणिया और मीम बन रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ ये डर भी रहता है कि मजाक कहीं भारी ना पड़ जाये.
PM Modi Meme वायरल
वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मीम PM Modi Meme वायरल हुआ जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को लोगों के बीच डांस करते दिखाया गया है.आमतौर पर लोग राजनेताओ पर मीम बनाते डरते हैं क्योंकि इसे अपराध के तौर पर देखा जाता है और बनाने वाले को जेल तक जाना पड़ जाता है . इसलिए पीएम मोदी पर मीम शेयर करते हुए कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा है “ Posting this video cuz I know that ‘THE DICTATOR’ is not going to get me arrested for this.” (यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि ‘द डिक्टेटर’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा )
Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. 😀😀😀
Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद का AI वीडियो शेयर कर लूटी तारीफें
लेकिन ट्वीट का कमाल देखिये या इसे टाइमिंग कहिये कि ये ट्वीट पीएम मोदी को पसंद आ गया और उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया से ये कहते हुए रीट्वीट किया कि “जैसा कि आपको अच्छा लग रहा है. वैसे ही मुझे भी खुद को डांस करते देखना अच्छा लग रहा है.
Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance.
Such creativity in peak poll season is truly a delight!
पीएम मोदी ने ये ट्वीट # PollHumour के नाम से रीट्वीट किया है.इस मीम को @krishna नाम के यूजर ने अपने एकाउंट से शेय़र किया है. पीएम मोदी इस मीम में चुनाव के दौरान उर्जा से भरपूर लोगों के बीच एकदम नये अंदाज में नाचते गाते नजर आ रहे हैं. 28 सेकेंड के इस वीडियो को पीएम मोदी के रीट्वीट करने के बाद 49 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं वहीं एक लाख उनासी हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है.
इस ट्वीट के बाद मजेदार बात ये हुई है लोग अब इसे पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी पर बने मीम से जोड़कर देख रहे हैं, और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसकी वजह ये हैं कि हाल ही में ममता बैनर्जी का ऐसा ही एक ट्वीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सीएम ममता ने पुलिस को यूजर पर कार्रवाई करने के लिए कहा था.
Kolkata Police will arrest you if you post Mamta Banerjee’s meme but Modi Ji will enjoy it 🥺 pic.twitter.com/0RdUzPggOP
— Shubham Kumar (@TheShubhamKr_) May 6, 2024
अब पीएम मोदी ने खुद पर बने वीडियो को रीट्वीट कर सीधे ममता बैनर्जी को निशाने पर ले लिया है. पीएम मोदी ने अपने डांस मीम पर प्रतिक्रिया देकर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
य़े भी पढ़े:-