जमुई: (रिपोर्टर – मो.अंजुम आलम) बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ शादी Forced Marriage का सिलसिला बढ़ गया है. हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया था कि अगर कोई पकडौआ शादी Forced Marriage करता या करवाता है तो उस शादी को मान्यता नहीं मिलेगी, उस शादी को अमान्य माना जायेगा. इसके बावजूद हाल के दिनों के कई जगहों से पकडौआ शादी की खबरें आ रही है. ताजा मामला जमुई के गिद्धौर से आया है.
बिहार में कपडौआ शादी का चलन जारी, जमुई में लड़के ने शादी से किया इंकार को करवा दिया पकड़ौआ शादी. हाल ही में लड़के की शिक्षक के रुप में बहाली हुई है. pic.twitter.com/FJQTBCAvkm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 12, 2024
Forced Marriage शिक्षक ने शादी से किया इंकार तो….
गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर के प्रांगण में एक बीपीएससी टीचर की शादी पकड़कर ग्रामीणों के ने करवा दी. कहा जा रहा है कि बीपीएससी टीचर का पहले से इस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था लेकिन शिक्षक की नौकरी हो जाने के बाद उसने शादी से इंकार कर दिया. लड़की पक्ष वालों का कहना है कि पिछले कई महीनों से लड़का शादी की बात से इनकार कर रहा था, जब लड़का नहीं माना तो जबरन उसकी शादी करवा दी गई. लड़के की हाल ही में बीपीएससी से हुई टीचर बहाली में नौकरी हुई है.
पकड़ौआ शादी देखने जुटे सैंकड़ों लोग
पकड़ौआ शादी की भनक लगते ही शादी देखने के लिए गिद्धौर बाजार के सैंकड़ो लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई. अब इस शादी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जबरन शादी करवाने के बावजूद अभी तक वर पक्ष की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं की गई है.
दोनों का विवाह पहले से ही तय था….
दरअसल जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह से ही सटे केंदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दो वर्ष पूर्व तय हुई थी. दोनो एक दूसरे से बीते वर्ष 2015 से प्रेम भी करते थे.जिसके बाद दोनो के घर वालो ने इनकी शादी तय कर दी थी. दोनो ने एक साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी.इस दौरान दोनो के मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. इसी बीच मुकेश ने बीते वर्ष शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी का एक्जाम पास किया और शिक्षक के पद पर चयनित हो गया. ट्रेनिंग के बाद पिछले छह महीने से गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत था.
बीपीएससी टीचर मे बाहाली होते ही लड़के ने किया किनारा
दुल्हन पूर्णिमा ने बताया की शादी तय होने के एक वर्ष तक उनके और मुकेश के बीच में सब कुछ ठीक ठाक था. जब से मुकेश बीपीएससी की परीक्षा पास कर शिक्षक के पद चयनित हुआ, तब से उसका रवैया मेरे प्रति बदल गया.पिछले पांच महीनो से न मेरा फोन उठा रहा था न ही मुझसे कोई जान पहचान रखना चाह रहा था. जिससे मेरे घर वाले परेशान होने लगे. उसके बाद अपने घरवालों की मदद से देर रात्रि गिद्धौर बाजार के दो नंबर रोड में किराए के मकान पर रह रहे मुकेश को निकाला गया और पंच मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उससे शादी कर ली गई.