Thursday, March 27, 2025

होली पर ढक लें अपने धार्मिक स्थल’, पुलिस ने जारी किया फरमान, ड्रोन से निगरानी 

इंदौर: होली और रंगपंचमी पर इंदौर पुलिस और प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई है. होली के दिन जुमे की भी नमाज के चलते इंदौर और महू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दोनों जगह 2000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन ने हर थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक बुलाकर मौलानाओं से अपील की है कि यदि उन्हें रंगों से परेशानी है तो वे अपने धार्मिक स्थलों को प्लास्टिक या तिरपाल से कवर कर सकते हैं. खास तौर पर महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को इसे लेकर सख्त हिदायत दी है.

मस्जिदों को ढकने की सलाह
महू में 9 मार्च की रात चैंपियस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद दो समुदायों में विवाद के चलते पुलिस हाईअलर्ट पर है. वर्ग विशेष के धार्मिक स्थलों को पुलिस ने कई फरमान जारी किए हैं.

गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि "महू की घटना के बाद शांति समिति की बैठक में मौलानाओंं को बुलाकर उन्हें कहा गया है कि होली और रंग पंचमी के दिन अपने धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से ढक लें." क्योंकि उस दिन शुक्रवार भी है तो कुछ लोगों ने नमाज पढ़ने की बात कही है. इस पर थाना प्रभारी ने उन्हें हिदायत दी है कि "यदि नमाज पढ़ने के दौरान उनके कपड़ों पर कलर डाल दिया जाता है तो वह किसी तरह का कोई विवाद ना करें बल्कि धार्मिक सद्भावना का परिचय दें"

कुख्यात गुंडों को रेड और येलो नोटिस
इंदौर के गांधीनगर थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में कुख्यात गुंडों को थाने में तलब करते हुए उन्हें रेड और येलो नोटिस दिए हैं. गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव का कहना है कि "30 कुख्यात अपराधियों को थाने में बुलाया गया. उन्हें रेड और येलो नोटिस देने के बाद उन्हें रेड और येलो रंग का कलर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही हिदायत भी दी गई कि यदि होली और रंग पंचमी के दिन क्षेत्र में उत्पात मचाया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी."

2000 से ज्यादा जवान तैनात
इंदौर और महू में होली और रंगपंचमी पर 2000 से भी ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एसडीएम भी मौजूद रहेंगे. ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल फील्ड में मौजूद रहेगा. इंदौर में 175 पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल्स तैनात की गई हैं. वहीं संवेदनशील इलाकों में 40 जगह फिक्स प्वाइंट्स तय किए गए हैं. गुरुवार शाम से ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है.

ड्रोन से निगरानी
महू और इंदौर दोनों जगहों पर होली और रंगपंचमी पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. हर जोन में 2-2 ड्रोन से नजर रखी जा रही है. इधर पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. घरों की छतों पर भी नजर रखी जाएगी. बता दें कि महू में गुरुवार को 21 स्थानों पर होलिका दहन होगा.
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news