बुलंदशहर : अस्पताल में फर्श पर ड्रिप लगाकर इलाज किये जाने का वीडियो वायरल Viral Video हो रहा है. इस वायरल वीडियो Viral Videoने बुलंदशहर में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. डॉक्टरों की लापरवाही का ये वीडियो डिबाई CHC का बताया जा रहा है.
Viral Video में दिख रहा युवक सड़क हादसे में घायल हुआ था
दरअसल वीडियो Viral Video में दिख रहा युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था. पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को लेकर डिबाई सीएचसी पहुंची और इलाज के लिए भर्ती करा दिया. वहां मौजूद डॉक्टर ने घायल युवक को फर्श पर ही लिटाकर ड्रिप लगा दिया.
डिबाई सीएचसी का है Viral Video
बुलंदशहर के डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सीडेंट में घायल हुए युवक का फर्श पर इलाज करने का वीडियो वायरल Viral Video होने के बाद बुलंदशहर के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह का कहना है कि घायल युवक शराब के नशे में था. पहले उसने एंबुलेंस कर्मचारियों से गाली गलौज की और फिर अस्पताल में भी स्टाफ के साथ गाली गलौज कर रहा था. सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह का यह भी कहना है कि यह वीडियो 12 तारीख की रात का है.
नशे की हालत में था घायल युवक
वायरल वीडियो Viral Video के बारे में सीएमओ विनय कुमार सिंह ने यह भी बताया कि डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने घायल युवक के द्वारा गाली-गलौज व इलाज में सहयोग न करने की सूचना संबंधित थाना को भी दे दी थी. सीएमओ ने बताया कि घायल युवक डॉक्टरों को इलाज करने में भी वह सहयोग नहीं कर रहा था. वह काफी नशे में था और यह वीडियो उसने स्वयं बनवाया है. लेकिन सवाल ये है कि जब घायल युवक नशे में था. अपनी होश में नहीं था तो फिर उसे इतना होश कैसे था कि उसने अपना वीडियो बनवाया और उसे वायरल कर दिया. ये एक ऐसा सवाल जिसका जवाब सीएमओ को देना होगा.