Sunday, December 3, 2023

International Trade Fair: प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 14 से 27 नवम्बर तक चलेगा फेयर, चलो चले मेला घूमने

lnternational Trade Fair: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 14 नवम्बर से विश्व व्यापार मेले की शुरुआत हो गई है. इसका आयोजन इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर द्वारा किया जा रहा है. इस मेले का आनंद आपको 14 से 27 नवंबर तक देखने को मिलेगा. मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने किया. इस बार का ये मेला 42 वां मेला है. जिसकी थीम वसुधैव कुटुंब कम पर आधारित है.

International Trade Fair
International Trade Fair

International Trade Fair का कौन बने हिस्सा

इस मेले में 13 देशों के साथ 25 राज्य समेत देश-विदेश के 3500 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस साल मेले के पार्टनर राज्य बिहार और केरल है. जबकि फ़ोकस राज्य दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश हैं. ट्रेड फेयर में भारत के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश और 13 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, वियतनाम, नेपाल, थाईलैंड, यूएई, इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, ओमान, इजिप्ट सहित दो अन्य देश भी हैं. वहीं, चीन, साउथ अफ्रीका और कोरिया इस बार ट्रेड फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बता दें कि यह तीनों देश कोविड के बाद से फेयर में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

टिकटे यहां मिलेंगी आपको

14-27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के एंट्री टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है. प्रगति मैदान में टिकटों की बिक्री नहीं होगी. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शहीद स्थल , दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन समेत 55 स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे. तो इंतज़ार किस बात का आप भी जाये और मेला घूम के आये.

ये भी पढ़ें-AMU VC Appointment: अगले वीसी के चयन के लिए भेजे तीन नामों में कार्यवाहक वीसी की पत्नी का नाम, मामला पहुंचा हाई कोर्ट

 

Latest news

Related news