Saturday, July 5, 2025

बॉलीवुड का ‘टिंकू जिया’ भोजपुरी वर्जन में हुआ रिलीज, गाने को सुनकर जमकर थिरके भोजपुरी प्रेमी

- Advertisement -

भोजपुरी अपडेट: साल 2011 में आई धर्मेन्द्र और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना का गाना ‘टिंकू जिया’ ने धमाल मचा दिया था. अब इसी सुपर हिट गाने को भोजपुरी में रीक्रियेट किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है. इस गाने को भोजपुरी में युवा सुपर स्टार अंकुश–राजा और स्नेह उपाध्याय ने अपनी खूबसूरत आवाज दी. इनकी आवाज और ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री ने धमाल मचा दिया है. गाने को भोजपुरी वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

गाना ‘टिंकू जिया’ को लेकर अंकुश – राजा ने कहा कि एक सुपर हिट गाने को रीक्रीएट करना आसान नहीं होता है. लेकिन फिर भी हमने एक कोशिश की है कि यह गाना सबों को पसंद आए. यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी – सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है. मैं सबों से अपील करूंगा कि आप हमारे इस गाने को प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से एक श्रोता की तरह सुना करते थे, उसको रीक्रीएट करने का अवसर मिला। टी – सीरीज हमार भोजपुरी का इसके लिए आभार.

गाना ‘टिंकू जिया’ के ओरिजनल ट्रेक को ममता शर्मा और जावेद अली ने गाया है. लरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक का है. जबकि रीक्रीएट भोजपुरी गाने को अंकुश – राजा और स्नेह उपाध्याय ने गाया है. गाने के म्यूजिक वीडिओ में भी अंकुश – राजा और स्नेह उपाध्याय की जोड़ी धमाल मचा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news