बिहार में जिस तेज़ी से एनडीए गठबंधन टूटा और महागठबंधन की सरकार बनी उससे तो लगता है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पहले ही गठबंधन और सरकार की रुप रेखा तैयार कर रखी थी. खबर तो ये भी है कि सरकार गठन के समय से ही ये भी तय हो गया था कि कौन-कौन किस पार्टी से मंत्री बनेगा. हमारे पास भी ऐसे ही संभावित मंत्रीयों की एक लिस्ट है.
आरजेडी : तेजप्रताप यादव,
आलोक कुमार मेहता
अनिता देवी
जितेन्द्र कुमार राय
चन्द्रशेखर
कुमार सर्वजीत
बच्चा पाण्डेय
भारत भूषण मंडल
अनिल सहनी,
शाहनवाज/शमीम अहमद,
अख्तरुल इस्लाम शाहीन/मो. नेहालुद्दीन
रामचंद्र पूर्वे/ समीर महासेठ
भाई वीरेन्द्र
सुरेन्द्र यादव/ललित यादव
कार्तिक सिंह/सौरभ कुमार
वीणा सिंह/सुनील सिंह
रणविजय साहू/मंजू अग्रवाल
संगीता कुमारी/सुरेन्द्र राम
जेडीयू : विजय कुमार चौधरी
विजेन्द्र प्रसाद यादव
अशोक चौधरी
उपेंद्र कुशवाहा
शीला कुमारी
श्रवण कुमार
मदन सहनी
संजय कुमार झा
लेशी सिंह
सुनील कुमार
जयंत राम
जमां खान
कांग्रेस : मदन मोहन झा
अजीत शर्मा
शकील अहमद खान
राजेश कुमार
हम : संतोष कुमार सुमन
निर्दलीय: सुमित कुमार सिंह
बताया जा रहा है कि लेफ्ट का कोई विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. लेफ्ट बाहर से ही नीतीश सरकार को समर्थन देगी.