दानापुर Danapur News (रिपोर्टर-पंकज राज) दानापुर पुलिस अभी ढिबरा गाँव में हुई हत्या की गुत्थी अभी सुलझा भी नहीं थी कि दानापुर रूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग में एक व्यक्ति की गमछा से गला दबा कर हत्या कर देने का मामला सामने आ गया…. मृतक की पहचान बिनोद बिंद के रूप में हुई है.विनोद बिंद पेशे से मजदूर था.उसकी हत्या क्यों की गयी है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.परिजनों की माने तो विनोद की किसी ने घर मे ही हत्या कर दी थी हालाँकि पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और जाँच में जुट गयी है…
कुछ घंटे पहले ही ढिबरा गाँव में एक व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में हुई, जो मूल रूप से धनरुआ थाना के रमणी चक का रहने वाला था, लेकिन वर्त्तमान में ढिबरा गाँव में ही रहता था. मामला आपसी विवाद का था या कुछ और अभा इसका खुलासा नहीं हुआ है.