Barbados: India Vs South Africa Finals. : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC T20 World cup tournament में 29 जून को इतिहास रच दिया . भारतीय टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रिका के बारबाडोस में वो कर दिया जिसे क्रिकेट लवर्स सालों साल तक याद रखेंगें. भारत ने टी 20 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
Forever Grateful to God for making this happen @BCCI @imVkohli ❤️
pic.twitter.com/C5e3iaKy01— 𝘿𝙞𝙡𝙞𝙥𝙑𝙆18 (@Vk18xCr7) June 30, 2024
India Vs South Africa Finals के सुनहरे पल
ICC T20 World Cup2024 Final को भारतीय क्रिकेट लवर्स कई सुनहरे पलों के लिए याद रखेंगे.
—रन मशीन विराट कोहली ने इस मैच में ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी क्यों कहा जाता है…
—-सूर्य कुमार वो ऐतिहासिक बाउंड्री कैच, जिसने मैच का रुख बदल दिया. साउथ अफ्रिका के मुंह से जीत छीन लिया. सूर्य कुमार ने डेविड मिलर को 20वें ओवर में आउट किया .
—जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंजबाजी, जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया…
अर्शदीप सिंह की जबर्दस्त गेंदबाजी जिसने भारत को जीत के मुहाने तक पहुंचाया
मैदान में एक दूसरे को खुशी में चूमते भारतीय खिलाड़ी
कोच राहुल ड्रविड को हवा में उछालती टीम इंडिया
दुनिया भर के विराट कोहली फैन्स के लिए वो भावुक क्षण था जब जीतने के बाद कोहली मंच पर आये.कोहली ने वो कह दिया, जिसकी उनके फैन्स उम्मीद नहीं कर रहे थे. इस विराट खिलाड़ी ने टी 20 से संन्यास का ऐलान कर दिया .विराट ने मंच पर आते ही कहा हम .मैच जीते ये कोई रहस्य नहीं है. “ ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, बस मौका था, स्थिति यही थी कि अब नहीं तो कभी नहीं . यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे.’
कोहली ने बोले कि अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार लंबा रहा है लेकिन अब आप आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं ,वो इसका हकदार हैं.’ कोहली के इन शब्दों ने मैदान में हर किसी को भावुक कर दिया.
मैच के बाद विराट कोहली ने मैदान से ही अपनी पत्नी और बच्चों को फोन किया.
विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा है – मुझे इस आदमी से प्यार है, मैं खुशकिश्मत हूं कि मैं तुम्हे अपना घर समझती हूं.अब इसका जश्न माने के लिए पानी के ग्लास छलकाओ. अनुष्का के पोस्ट पर फैन्स ने भी लिखा- हमें भी इस आदमी से प्यार है.’
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा ने एक और पोस्ट लिखा जिसमें अपनी बेटी वामिका की एक बात शेयर की है. अनुश्का ने लिखा “ सभी खिलाडियों को जीतने के बाद रोते हुए देखने के बाद हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता ये थी कि उसके पापा को गले लगाने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं है? हां डियर उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था. क्या यादगार जीत और उपलब्धि है…चैंपियन्स को बधाई.
View this post on Instagram
अनुष्का ने सही कहा विराट कोहली के विराट गेम के लिए उन्हें देश के 1.50 अरब लोगों ने गले से गले लगाया है.
आइये आपको बताते है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का करियर कैसा रहा.
(T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का करियर)
विराट कोहली ने कुल 125 मुकाबले खेले हैं. इनमें 4188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. 137.04 की स्ट्राइक रेट से 58.69 का औसत रन रेट रहा है. टी 20 में विराट कोहली ने 369 चौके , 124 छक्के, 38 फिप्टी और एक शतक भी लगाया है.
ये तो विराट कोहली की बात हुए लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा अपनी शानदार कप्तानी, सूर्य कुमार अपनी जबर्दस्त मैच सेविक बांउड्री कैच , जसप्रीत बुमरा आर्रशदीप की जबर्दश्त गेंदबाजी के लिए जाने जायेंगे और इनके उपर वो लैंजेंड हैं जिनकी लीडरशिप में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दो पाये… वो हैं राहुल द्रविड.. हमेशा खामोश रह कर काम करने वाले राहुल द्रविड भी इस जीत के बाद अपने इमोशन नहीं रोक पाये और मैदान में ही रोते नजर आये. प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिये द्रविड को बधाई दी.