Wednesday, December 4, 2024

India Vs South Africa Finals के golden moments जो वर्षो याद रहेंंगे

Barbados: India Vs South Africa Finals. : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC T20 World cup tournament में  29 जून को इतिहास रच दिया . भारतीय  टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रिका के बारबाडोस में वो कर दिया जिसे क्रिकेट लवर्स सालों साल तक याद रखेंगें. भारत ने टी 20 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

India Vs South Africa Finals के सुनहरे पल 

ICC T20 World Cup2024 Final को भारतीय क्रिकेट लवर्स कई सुनहरे पलों के लिए याद रखेंगे.

—रन मशीन विराट कोहली ने इस मैच में ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी क्यों कहा जाता है…

—-सूर्य कुमार वो ऐतिहासिक बाउंड्री कैच, जिसने मैच का रुख बदल दिया. साउथ अफ्रिका के मुंह से  जीत छीन लिया. सूर्य कुमार ने डेविड मिलर को 20वें ओवर में आउट किया .

Surya Kumar yadav, Hero of the day
Surya Kumar yadav, Hero of the day

—जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंजबाजी, जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया…

#JaspritBumrah awarded Man of the tournament
#JaspritBumrah awarded Man of the tournament

अर्शदीप सिंह की जबर्दस्त गेंदबाजी जिसने  भारत को  जीत के मुहाने तक पहुंचाया

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

मैदान में एक दूसरे को खुशी में चूमते भारतीय खिलाड़ी

Rohit Sharma's Emotional Kiss to Hardik Pandya
Rohit Sharma’s Emotional Kiss to Hardik Pandya

कोच राहुल ड्रविड को हवा में उछालती टीम इंडिया

Rahul Dravid after match
Rahul Dravid after match

दुनिया भर के विराट कोहली फैन्स के लिए वो भावुक क्षण था जब जीतने के बाद कोहली मंच पर आये.कोहली ने वो कह दिया, जिसकी उनके फैन्स उम्मीद नहीं कर रहे थे.  इस विराट खिलाड़ी ने टी 20 से संन्यास का ऐलान कर दिया .विराट ने मंच पर आते ही कहा हम .मैच जीते ये कोई रहस्य नहीं है. “ ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, बस मौका था, स्थिति यही थी कि अब नहीं तो  कभी नहीं . यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे.’

Virat Kohli announces retirement from T20 internationals
Virat Kohli announces retirement from T20 internationals

कोहली ने बोले कि अब  अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार लंबा रहा है लेकिन अब आप आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं ,वो इसका हकदार हैं.’ कोहली के इन शब्दों ने मैदान में हर किसी को भावुक कर दिया.

मैच के बाद विराट कोहली ने मैदान से ही अपनी पत्नी और बच्चों को फोन किया.

Papa won T20 World Cup: When Virat Kohli dialled home after India's win
Papa won T20 World Cup: When Virat Kohli dialled home after India’s win

विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा है –  मुझे इस आदमी से प्यार है, मैं खुशकिश्मत हूं कि मैं तुम्हे अपना घर समझती हूं.अब इसका जश्न माने के लिए पानी के ग्लास छलकाओ. अनुष्का के पोस्ट पर फैन्स ने भी लिखा- हमें भी इस आदमी से प्यार है.’

अनुष्का शर्मा ने एक और पोस्ट लिखा जिसमें अपनी बेटी वामिका की एक बात शेयर की है. अनुश्का ने  लिखा “ सभी खिलाडियों को जीतने के बाद रोते हुए देखने के बाद हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता ये थी कि उसके पापा को गले लगाने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं है? हां डियर उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था. क्या यादगार जीत और उपलब्धि है…चैंपियन्स को बधाई.

अनुष्का ने सही कहा विराट कोहली के विराट गेम के लिए उन्हें देश के 1.50 अरब लोगों ने गले से गले लगाया है.

आइये आपको बताते है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का करियर कैसा रहा.

(T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का करियर)

विराट कोहली ने कुल 125 मुकाबले खेले हैं. इनमें 4188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. 137.04 की स्ट्राइक रेट से 58.69 का औसत रन रेट रहा है. टी 20 में विराट कोहली ने 369 चौके , 124 छक्के, 38 फिप्टी और  एक शतक भी  लगाया है.

ये तो विराट कोहली की बात हुए लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा अपनी शानदार कप्तानी, सूर्य कुमार अपनी जबर्दस्त मैच सेविक बांउड्री कैच , जसप्रीत बुमरा आर्रशदीप की जबर्दश्त गेंदबाजी के लिए जाने जायेंगे और इनके उपर वो लैंजेंड हैं  जिनकी लीडरशिप में खिलाड़ी  अपना सर्वश्रेष्ठ दो पाये… वो हैं राहुल द्रविड.. हमेशा खामोश रह कर काम करने वाले राहुल द्रविड भी इस जीत के बाद अपने इमोशन नहीं रोक पाये और मैदान में ही रोते नजर आये. प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिये द्रविड को बधाई दी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news