Sunday, September 8, 2024

टुंडला-जिसे मां बाप ने मरा समझ लिया वो बच्ची दो दिन बाद कुएं में सही सलामत मिली

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था. फिरोजाबाद के एक गांव वासदानी में दिवाली से एक दिन पहले रविवार को प्रेमा नाम की एक ढाई साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेलते खेलते अचानक गायब हो गई. माता पिता ने बहुत ढ़ूंढ़ा. पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने बच्ची को ढ़ूंढ़ने के लिए 4 टीमें बनाई. रविवार को पूरे दिन रात,सोमवार को दिनभर ढ़ूंढ़ा लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली . खेतों में ढूंढा गया, बाजरे के खेतों में ढ़ूंढ़ा गया , आसपास के सभी जगहों पर देखा लिया गया लेकिन कहीं भी बच्ची का पता नहीं चला. माता पिता थक हार कर ये मान बैठे कि बच्ची कहीं किसी हादसे का शिकार ना हो गई हो.

माता पिता का मन नहीं मान रहा था इसलिए उन्होंने तमाम कोशिशें कर ली लेकिन बच्ची का कहीं से पता नहीं चला.घटना रविवार को हुई थी. माता पिता को बार-बार लग रहा था कि बच्ची कहीं न कहीं मिल जायेगी, इसलिए मंगलवार को एक बार फिर से बच्ची की खोज शुरू हुई. गांव वालों के साथ साथ पुलिस के जवानों ने खोज जारी रखा.  अचानक किसी की नजर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर के कुंए पर पड़ी. कुंआ कच्ची मिट्टी का था. लोग एक नज़र मारने वहां तक चले गये. पुलिस के जवानों ने टार्च जलाकर देखा तो अचनाक दिखा कि बच्ची उस कुएं में पड़ी हुई है.बाहर से आवाज लगाया गया तो बच्ची के रोने की आवाज आई. उसे कुएं से बाहर निकाला गया.

फिरोजाबाद के थाना अध्यक्ष सचिन कुमार के मुताबिक बच्ची को तुरंत बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. बच्ची सकुशल थी. कुएं की मिट्टी गीली होने और कुएं के अंदर कचरा जमा होने के कारण बच्ची को कोई बड़ी चोट नहीं लगी. मच्छरों और कुछ कीड़ों ने बच्ची को काटा था. इलाज के बाद प्रेमा बिल्कुल ठीक है और अपने परिवार के साथ है.

ये खबर उत्तर प्रदेश पुलिस ने  अपने ट्वीटर हेंड्ल से ‘ANGELS IN KHAKHI” नाम से शेयर किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news