Saturday, February 15, 2025

Delhi Voting: 9 बजे तक 8.10% पड़े वोट, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी ने डाला वोट

Delhi Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी के 13,766 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 9 बजे तक 8.10% वोटिंग हो गई है. इस बार दिल्ली में AAP, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में युवाओं से मतदान करने और “लोकतंत्र के उत्सव” में भाग लेने का आग्रह किया.

दिल्ली का सियासी समीकरण

इस बार मैदान में करीब 700 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में मतदान होगा. दिल्ली के चुनाव में सियासी समीकऱण बिगड़ा हुआ है. लोकसभा चुनाव में सहयोगी रही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं और लगभग सभी सीटों पर दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

जयशंकर और राहुल गांधी ने किया सुबह सुबह मतदान

बुधवार सुबह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मतदान के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला

वहीं, केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने भी सुबह ही मतदान किया. केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं. मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है…”

Delhi Voting: दिल्ली में सभी पार्टियों के बड़े नेता पहुंचे वोट डालने

नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वे आएं और वोट दें. समर्पण और ईमानदारी के लिए वोट दें. उन लोगों को वोट दें जो काम कर सकते हैं, जो आपसे ईमानदारी से बात करते हैं और आपको अच्छी सरकार दे सकते हैं…”
वहीं, गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “दिल्ली मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है, यमुना गंदी हो गई है, दिल्ली प्रदूषण से भरी हुई है, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नई सरकार बनेगी जो दिल्ली को विकास की ओर ले जाएगी…”
इसी तरह, राजौरी गार्डन सीट से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने वोट डालने के बाद कहा, “दिल्ली को बदलाव चाहिए. मुझे उम्मीद है कि इसी उम्मीद और उत्साह के साथ लोग मतदान करेंगे… वे(आम आदमी पार्टी) खूब पैसा बांट रहे हैं… अरविंद केजरीवाल पंजाब भवन, कपूरथला हाउस, पंजाब सरकार की गाड़ियों, पंजाब सरकार के विमान, पुलिस आदि का आनंद ले रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग इस का जवाब देंगे.”
वहीं, बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजीव झा ने भी वोट डाला और कहा, “मुझे उम्मीद है कि बुराड़ी की जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने आएगी. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि पहले मतदान फिर जलपान…”

मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ डाला वोट

AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. वोट डालने के बाद AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं… मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें… ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे…”

देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति मुर्मू ने डाला वोट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

दिल्ली की सीएम ने डाला वोट

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा, “…मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है… मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे…”

ये भी पढ़ें-70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में मतदान की तैयारी पूरी,1.56 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news