Delhi Voting 2025 : 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बार दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल के खुद को सबसे बड़ी ईमानदार पार्टी साबित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं बीजेपी पिछले 26 सालों का सूखा खत्म करके दिल्ली की कुर्सी पर कब्जा करने की तैयारी में है. मैदान में कांग्रेस पार्टी भी है लेकिन मुख्य मुकाबला अरविंद केजरीवाल की आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही है. अब दिल्ली में अगले पांच साल किसका शासन रहेगा, इसे लेकर जनता का मत इवीएम में शाम 6 बजे तक बंद हो जायेगा. आज की वोटिंग का परिणाम 8 फरवरी को आयेगा.
Delhi Voting 2025 : 13,766 पोलिंग बूथों पर 1.56 करोड़ वोटर डालेंगे वोट
दिल्ली में मतदान के लिए 13 , 766 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं, जिनमें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे कर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम कर लिये गये हैं.
दिल्ली का सियासी समीकऱण
इस बार मैदान में करीब 700 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.सभी 70 सीटों पर सिंगल फेज में मतदान होगा. दिल्ली के चुनाव में सियासी समीकऱण बिगड़ा हुआ है. लोकसभा चुनाव में सहयोगी रही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं और लगभग सभी सीटों पर दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
एनडीए में बीजेपी 68 और 2 सीट सहयोगियों को
दिल्ली में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 6, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(CPM) – 2,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI-ML) – 2 सीट उम्मीदवार उतारे हैं,वहीं बीजेपी ने 70 में से 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. और दो सीटें एनडीए के सहयोगी जेडीयू और एलजेपी(आर) को दिये हैं. जेडीयू को बुराड़ी और एलजेपी को देवली सीट दी है.दिल्ली के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सभी 70 सीटों और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
दिल्ली विधानसभा के प्रमुख उम्मीदवार
नई दिल्ली – नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कालकाजी – दिल्ली की दूसरी सबसे दिलचस्प सीट है कालकाजी विधानसभा . यहां से आम आदमी पार्टी ने वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को अपना उम्मीदवार बनाया है.वहीं बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है . कांग्रेस ने स्टूडेंट लीडर रही अल्का लांबा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जंगपुरा – आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्य मंत्री रहे मनीष सिसदिया इस बार पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन पिछली बार जीत का मार्जिन कम रहने के कारण विधानसभा सीट बदल दी गई है. इस बार मनीष सिसोदिया के खिलाफ भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह उम्मीदवार हैं. मारवाह तीन बार के विधायक हैं और जंगपुरा के लोकल उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यहां से पूर्व मेयर रहे फरहाद सूरी को टिकट दिया है.
पटपड़गंज – आम आदमी पार्टी ने इस बार मनीष सिसोदिया की जगह पर फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शिक्षक अवध ओझा को यहां से उम्मीदवार बनाया है. ओझा के खिलाफ भाजपा ने रविंद्र सिंह नेगी को उतारा है जो पिछली बार बेहद कम मार्जिन से मनीष सिसोदिया से हार गये थे.
ग्रेटर कैलाश – यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज हैं , जो दिल्ली सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं, और पिछले दो विधानसभा चुनाव से जीतते रहे हैं.
इसके अलावा बाबरपुर , मुस्तफाबाद,करावल नगर, मोती नगर , करोलबाग,बिजवासन, गांधी नगर , रोहिणी, शकूर बस्ती ऐसी सीटें है जो दिल्ली चुनाव में हार जीत में अहम भूमिका निभा सकती है.