Friday, January 3, 2025

CAA पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान-ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया जा रहा है कानून, सम्राट चौधरी ने दिया जवाब

पटना :केंद्र सरकार ने सोमवार को देश भर में लागू करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून CAA की अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के जारी होने के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार इस समय केवल इसीलिए CAA जैसा कानून लेकर आ रही है, क्योंकि वो लोगों का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से भटका सके.

CAA नहीं बहुसंख्या आबादी चाहती है रोजगार, शिक्षा औऱ स्वास्थ्य- तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने कहा कि  देश में धर्म औऱ जाति की राजनीति से बाहर एक बड़ी आबादी है जो नौकरी , शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था और विकास मांगती है. सरकार इन बड़े मुद्दों  लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रपंच कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार केवल हेडलाइन मैनेजमेंट कर रही है. 10 साल से इस सरकार को लोग जान चुके है औऱ अब इस बार के मतदान में जनता इनके झूठ बोलने, भ्रम फैलाने और बांटने की नीति की सजा देगी.

‘संविधान बदलने और RSS का एजेंडा कर रही है लागू’

तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार आरोप लगाया कि भाजपा संविधान बदलन के लिए और आरक्षण खत्म करने के लिए ये सब कर रही है ताकि देश में आरएसएस के विभाजनकारी एजेंडे को लागू किया जा सके.

देश की बहुसंख्यक आबादी परेशान – तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की बहुसंख्याक आबादी महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है. पिछले 10 सालों में महंगाई ने घरों के बजट बिगाड़ दिये हैं . खाने पीने के सामान से लेकर रसोई गैस तक के दामों में अप्रत्याशित बढोतरी हुई है. पिछले 46 सालों में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है.सरकार नौकरियां देने के बजाय सरकारी कंपनियों का निजीकरण करके लोगों की नौकरियां छीन रही हैं.तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया .

य़े भी पढ़े:- CAA Notification: CAA की अधिसूचना जारी करने में केंद्र सरकार को लगे 4 साल 3 महीने, कांग्रेस बोली-चुनावी बॉन्ड पर हेडलाइन मैनेज कर रही बीजेपी

CAA नागरिता लेने का नहीं देने का कानून है – सम्राट चौधरी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा CAA का नोटिफिकेशन जारी होने पर गृहमंत्री अमित शाह का आभर व्यक्ति किया और कहा कि CAA नागरिका छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

समाज के किसी वर्ग को किसी के बहकावे मे नहीं आना चाहिये. सम्राट चौधरी ने गृहमंत्री के बयान को और अधिक स्पष्ट करते हुए कहा कि इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांगलादेश से आय़े प्रताडित हिंदु , सिखों, इसाई, बौद्ध सभी समुदाय के लोग जो 2014 से पहले भारत आ गये हैं , उन शरणार्थियों को सरकार नागरिकता देगी. इस लिए ये कानून नागरिका लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news