अजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पार्ट वन आर्ट के परीक्षा मे छात्र छात्राएं कॉलेज यूनिफार्म मे नहीं दिखे. दरअसल एसएम कॉलेज SM College मे चल रहे स्नातक पार्ट वन की परीक्षा मे छात्र छात्राएँ भद्दी भद्दी ड्रेस मे नजर आये. जहां`यूनिफॉर्म से हटकर अतरंगे कपड़ो में स्टूडेंट्स नज़र आये. कोई ट्राऊजर मे तो कोई भद्दी भिड़ी जींस मे नजर आये.
SM College में केवल छात्राएं ही पढ़ती है
एसएम कॉलेज भगलपुर का छात्राओं का प्रतिष्ठित कॉलेज हैं. यहाँ माड़वाड़ी कॉलेज के छात्रों का स्नातक पार्ट वन का सेंटर पड़ा हैं.एसएम कॉलेज मे केवल छात्राएं ही पढ़ती हैं.ये एक शिक्षा संस्थान है.ऐसी जगह छात्र और छात्राएं भद्दी भद्दी ड्रेस पहन कर आये. तो कॉलेज की गरिमा पर सवाल जरूर खड़े होते हैं.
मामले पर कॉलेज प्रशासन अपना पलड़ा झाड़ते दिखे
ज़ब एसएम कॉलेज प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये काम कुलपति का हैं.वही रोक लगा सकते हैं. कहीं न कहीं कॉलेज प्रशासन अपना पलड़ा झाड़ते नजर आये.कुलपति को ये भी ध्यान देना चाहिए की पिछले एक दशक से अधिक वर्षो से वर्मा जी जैसे कई प्रोफेसर यहाँ कार्यरत हैं .उनका स्थानंतरण क्यों नहीं किया गया.जो कॉलेज की गरिमा पर ध्यान न देकर अपना पलड़ा झाड़ रहे हैं.ऐसे में संस्थान की साख पर बहुत बड़ा सवाल है.