Sunday, January 25, 2026

आईपीएल मिनी ऑक्शन में दरभंगा के सुशांत को Gujarat Titansने खरीदा, गांवों में हुई दीवाली

दरभंगा (संवाददाता-सुभाष शर्मा) आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में 200 करोड़ से अधिक की कीमतों में कुल 72 खिलाड़ियों को 16वें सीजन के लिए खरीदा गया. इस नीलामी में दरभंगा के सुशांत का भी चयन हुआ है. सुशांत को गुजरात टाइटंस Gujarat Titans ने 2.20 करोड़ में खरीदा.उनके चयन से गांवों में खुशी का माहौल है.

Gujarat Titans ने सुशांत को 20 लाख की बेस प्राइस पर 2.20 करोड़ में खरीदा

बिहार के दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड के तुमोल गाँव निवासी सुशांत मिश्रा को आइपीएल 2024 के लिए 2.20 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. जिसके बाद उनके पूरे गाँव मे जश्न का माहौल है. दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार को दुबई के कोका-कोला एरिना में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए बोली लगाई गई. जिसमे सुशांत मिश्रा का सलेक्शन हुआ. सुशांत का बेस प्राइस 20 लाख था. सुशांत मिश्रा तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है और बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं.

Darbhanga's Sushant bought by Gujarat Titans in IPL mini auction, atmosphere of happiness in villages गुजरात टाइटंस

क्रिकेट के साथ पढ़ने में भी मेधावी 

सुशांत मिश्रा के दादा कृष्णदेव मिश्र ने बताते हैं हमलोगों के विरोध के बाद भी क्रिकेट की कोचिंग की और आज इस मुकाम पर पहुंचा है. सुशांत की दादी का कहना है कि अपने पोते की कामयाबी से बहुत खुश है. उन्होंने बताया कि जब भी वह गाँव आता था तो बैट बॉल खरीदवाने का जिद्द करता था.सुशांत पांच साल की उम्र तक ही गाँव मे रहा. जिसके बाद वह अपने पिता समीर मिश्रा के साथ राँची चला गया. सुशांत की पढ़ाई लिखाई रांची से ही हुई है. सुशांत बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन था. घर से डांट पड़ने के बावजूद खेलता था. साथ ही वह पढ़ाई में भी मेधावी था. वो हमेशा अच्छे नंबर से पास होता आया है.

रांची में रहता है सुशांत का परिवार 

सुशांत मिश्रा का जन्म 23 नवंबर 2000 को रांची में हुआ था. सुशांत का बचपन गांव में बीता. पांच साल की उम्र में सुशांत अपने माता-पिता के साथ रांची चले गए. सुशांत के पिता समीर मिश्रा पिछले 40 वर्षो से रांची में रह रहे है तथा वहां पर वेटनरी सेल्समैन के रूप में काम करते है.

Darbhanga's Sushant bought by Gujarat Titans in IPL mini auction, atmosphere of happiness in villagesगुजरात टाइटंस

झारखंड की ओर से खेलते है 

सुशांत ने झारखंड की घरेलू टीम में 2021 में डेब्यू किया और 2022 में रणजी ट्रॉफी में उसका शानदार प्रदर्शन रहा. वह आईपीएल 2022 में भी हैदराबाद के लिए सलेक्ट हुआ था. सुशांत भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 23 वर्षीय सुशांत झारखंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. फिलहाल सुशांत खेल की बदौलत रेलवे में नौकरी कर रहे हैं.

Latest news

Related news