Thursday, November 21, 2024

पालम विहार में शेरूऔर स्वीटी की शादी, बैंड बाजा और बारात के साथ मंडप तैयार

गुरुग्राम : कहते हैं कि दूल्हा-दुल्हन की जोड़ियां आसमान में बनती है लेकिन एक ऐसी भी जोड़ी है,जिसे इंसान बना रहा है.गुरुग्राम का पालम विहार एक्सटेंशन एक ऐसी ही जोड़ी का गवाह बना है. हम बात कर रहे हैं शेरू और स्वीटी की. जो कि पालतू जानवर हैं. शेरू कुत्ते का नाम है और कुतिया का नाम है स्वीटी. इस शादी में पूरा मोहल्ला बाराती बना है.

इस शादी के लिए बाकायदा 100 कार्ड छपवाए गए हैं और निमंत्रण भी दिया गया है. इस अनोखी शादी को लेकर पालम विहार एक्सटेंशन में काफी उत्साह देखने को मिला. इस अनोखी शादी के आयोजकों की माने तो रविवार को रात 8 बजे शेरू और स्वीटी के फेरों की रस्म होगी, जबकि शनिवार को स्वीटी की मेहंदी की रस्म को निभाया गया.

दिलचस्प है गली के कुत्ते शेरू औऱ स्वीटी कुतिया की शादी की कहानी

दरअसल स्वीटी को पालने वाली रानी की माने तो उनकी शादी के बाद उनके बच्चे नहीं हुए और उनके पति इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए 3 साल पहले स्वीटी को मंदिर से उठा कर लाये थे और तभी से उन्होंने स्वीटी को बच्चों की तरह पाला. वहीं शेरू को पालने वाले परिवार की माने तो शेरू 8 साल का है और उनके बच्चे जब छोटे थे तो उनके साथ खेल खेल कर बड़ा हुआ है. यह दोनों हमारे परिवार के बेटा और बेटी हैं. स्वीटी को पालने वाली रानी की माने तो स्वीटी की शादी के बहाने उन्हें कन्यादान करने का मौका मिला है.

जहाँ दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के हमलों के कारण कभी बच्चे,बूढ़े,महिलाएं और गार्ड घायल हो रहे हैं ,सरकारें कुत्तों के पालने को लेकर गाइड लाइन्स जारी कर रही है तो वहीं दूसरी और शेरू और स्वीटी की शादी ने इंसान और जानवर के बीच के प्यार को बताया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news