Sunday, September 8, 2024

Satpura Fire:भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग पर अब तक काबू पाया गया, पूरी रात चला सेना और दमकल का ऑपरेशन

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू  पा लिया गया है.जिलाधिकारी आशीष सिंह कके मुताबिक आग पर अब काबू पा लिया गया है, कही पर अब लपटें नहीं है. सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां ​​आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और आग पर काबू पा लिया गया है.

सीएम ने पीएम मोदी से की थी बात,वायुसेना की ली गई मदद

दमकल विभाग आग  (Satpura Fire) और सेना की टीम ने मिलकर आग पर काबू पा लिया  है.आग के विकराल रुप को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और  सतपुड़ा भवन में लगी के बारे में जानकारी दी थी.  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों(आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया थी.

इसके बाद सीएम शिवराज ने  बेकाबू आग (Satpura Fire) से निबटने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की औऱ वायूसेना की और  मदद मांगी थी. वायू सेना के AN 32 और MI 15 हेलिकॉप्टर ने आग बुझाने में की मदद .

मौके पर दमकल की 30-40 गाडियां मौजूद

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए लिए दमकल की 3-40 गाडियां लगी हुई है.

इस बीच सतपुड़ा भवन  जैसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में आग लगने की  घटना पर सियासत शुरु हो हई है. कांग्रेस ने इसे सरकार की ही साजिश करार दिया है.

कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सवाल उठाते हु कहा कि सरकार ने भ्ष्टाचार को छुपाने के लिए आग लगाई है

सारे आरोपों से निबटने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं. जोंच के लिए चार लोगों की कमिटी बनाई गई है.इस कमिटी में एसीएस (ACS) गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव-शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव-पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर कमेटी में हैं. ये कमेटी मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे

ये भी पढ़ें :-

MP assembly election: नर्मदा पूजन से प्रियंका ने फूंका चुनावी बिगूल, कर्नाटक की तर्ज पर किए 5 वादें

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news