Monday, December 23, 2024

Raksha Bandhan: पीएम और राष्ट्रपति ने दी देश को बधाई, राहुल-प्रियंका ने तस्वीरों के साथ लिखा भाई-बहन के रिश्ते पर लिखा पोस्ट

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्यौहार आज (19 अगस्त) को देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा है. यह त्यौहार भाई-बहनों के बीच के अटूट और खास बंधन का सम्मान करता है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने रक्षा बंधन पर देश को बधाई दी है. लेकिन नेता विपक्ष और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने एक दूसरे की तस्वीर पोस्ट कर बधाई संदेश लिखा है.

Raksha Bandhan: बहन प्रियंका की तस्वीर के साथ शेयर की फोटो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रक्षा बंधन के त्योहार की शुभकामनाएं साझा कीं और भाइयों और बहनों के बीच “अटूट प्रेम” का जश्न मनाया. “भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे.”

बचपन की तस्वीरों के साथ प्रियंका ने भी लिखा पोस्ट

वहीं, राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रक्षाबंधन के मौके पर दोनों भाई-बहनों की बचपन की तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर की. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियाँ व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है. भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी. आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ.”

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी देश को बधाई

रक्षाबंधन पर देशभर के नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने एक्स पर लिखा, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.”

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स पर देश को बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा, “रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.“

ये भी पढ़ें-UP BJP Politics: केशव मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, ‘वे देश के सर्वश्रेष्ठ सीएम हैं’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news