राजस्थान के सीकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हत्यारे हत्या के बाद हत्यारे हथियार लहरते सड़क पर नज़र आ रहे है. बताया जा रहा है कि मामला गैंगवार का है. सीकर के उद्योग नगर की घटना बताई जा रही है. यहां गैंगस्टर राजू ठेठ को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास गोली मार दी है. ये वीडियो उसी घटना के बाद का है. गोली लगने गैंगस्टर राजू ठेठ की मौके पर ही मौत हो गई.
#WATCH राजस्थान: सीकर में गोलीकांड की घटना के बाद अज्ञात बदमाशों ने हवा में फायरिंग की। वीडियो CCTV का है। pic.twitter.com/qu44UFHa1D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2022
आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पुलिस को शक
राजू ठेठ की हत्या का शक पुलिस को आनंदपाल गैंग पर है. पुलिस का कहना है इस गैंग से राजू ठेठ की रंजिश चल रही थी. फिलहाल किसी भी संगठित गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पुलिस का मानना है कि घटना को आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मिलकर अंजाम दिया है.
घटना के बाद कार लूट फरार हुए हत्यारे
बताया जा रहा है कि राजू ठेठ की हत्या के बाद हत्यारों ने बंदूक दिखा एक सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी छीनी और फरार हो गए. लूटी गई अल्टो कार का नंबर Rj 21 ca 8273 बताया जा रहा है. पुलिस ने सीकर समेत पूरे राजस्थान में नाकाबंदी कर दी है. राजू ठेठ की हत्या के बाद पूरे सीकर जिले में दहशत का माहौल हैं. पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्ते बंड कर दिए है. पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.