Monday, December 23, 2024

Rahul Gandhi: वाराणसी में न्याय यात्रा छोड़ राहुल वायनाड रवाना, अब रविवार को प्रयागराज से फिर शुरु होगी यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 35वां दिन था यात्रा को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किए 2 दिन हो गए है. आज (शनिवार) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में थे. लेकिन शाम पांच बजे उन्हें यात्रा को बीच में छोड़ वायनाड जाना पड़ा. कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि अब राहुल की यात्रा कल दोपहर यानी रविवार को प्रयागराज से फिर शुरू होगी.

मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं-राहुल गांधी

वाराणसी में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रसिद्ध गंगा मां ने बुलाया है बयान को निशाने पर रखते हुए कहा- “मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं. इसी तरफ जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चल रहा था, तब मैं सबसे सिर झुकाकर मिल रहा था. मैं चाहता था कि यात्रा में जो भी आए.. उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने भाई से मिलने आया हूं.”

वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के लोगों से मिले राहुल गांधी

शनिवार को राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुककर लोगों से बात की. बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस ‘सर्व सेवा संघ’ को BJP सरकार के बुल्डोजर से गिरा दिया था और यहां मौजूद दुर्लभ तस्वीरों और किताबों को बाहर फेंका दिया था. आपको बता दें, आचार्य विनोबा भावे जी ने साल 1955 में वाराणसी में गांधीवादी संस्था ‘सर्व सेवा संघ’ की स्थापना की थी. इस संस्था से कई महान नेता जुड़े रहे. जिनमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, बाबू जगजीवन राम , जय प्रकाश नारायण और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम शामिल है. ‘सर्व सेवा संघ’ देश में गांधीवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार का काम करती थी. इस संस्था को साल 1955 में 13 एकड़ की जमीन भूदान में दी गई थी, लेकिन बीते साल इस संस्था पर बुल्डोजर चला दिया गया था.

राहुल को वाराणसी में यात्रा छोड़ जाना पड़ा वायनाड

असल में राहुल गांधी शाम 5 बजे वाराणसी से केरल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना हो गए. वायनाड जिले में हाल ही में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत की घटना को लेकर पक्कम में स्थानीय लोगों के साथ विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने केरल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शायद राहुल इसी की वजह से वहां गए है. हलांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि राहुल वायनाड क्यों गए है.

पार्टी ने सिर्फ इतना बताया कि वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता था. इसके साथ ही बताया गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-Kamal Nath: क्या कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? सांसद बेटे ने भी अपने सोशल मीडिया से…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news