भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 35वां दिन था यात्रा को उत्तर प्रदेश में प्रवेश किए 2 दिन हो गए है. आज (शनिवार) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में थे. लेकिन शाम पांच बजे उन्हें यात्रा को बीच में छोड़ वायनाड जाना पड़ा. कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि अब राहुल की यात्रा कल दोपहर यानी रविवार को प्रयागराज से फिर शुरू होगी.
मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं-राहुल गांधी
वाराणसी में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रसिद्ध गंगा मां ने बुलाया है बयान को निशाने पर रखते हुए कहा- “मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं. इसी तरफ जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चल रहा था, तब मैं सबसे सिर झुकाकर मिल रहा था. मैं चाहता था कि यात्रा में जो भी आए.. उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने भाई से मिलने आया हूं.”
मैं यहां मां गंगा के सामने अहंकार के साथ नहीं, सिर झुकाकर आया हूं।
इसी तरफ जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चल रहा था, तब मैं सबसे सिर झुकाकर मिल रहा था।
मैं चाहता था कि यात्रा में जो भी आए.. उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने भाई से मिलने आया हूं।
: @RahulGandhi जी
📍 उत्तर… pic.twitter.com/PlyDizCTY3
— Congress (@INCIndia) February 17, 2024
वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के लोगों से मिले राहुल गांधी
शनिवार को राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान वाराणसी के ‘सर्व सेवा संघ’ के सामने रुककर लोगों से बात की. बापू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बने इस ‘सर्व सेवा संघ’ को BJP सरकार के बुल्डोजर से गिरा दिया था और यहां मौजूद दुर्लभ तस्वीरों और किताबों को बाहर फेंका दिया था. आपको बता दें, आचार्य विनोबा भावे जी ने साल 1955 में वाराणसी में गांधीवादी संस्था ‘सर्व सेवा संघ’ की स्थापना की थी. इस संस्था से कई महान नेता जुड़े रहे. जिनमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, बाबू जगजीवन राम , जय प्रकाश नारायण और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम शामिल है. ‘सर्व सेवा संघ’ देश में गांधीवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार का काम करती थी. इस संस्था को साल 1955 में 13 एकड़ की जमीन भूदान में दी गई थी, लेकिन बीते साल इस संस्था पर बुल्डोजर चला दिया गया था.
’22 जुलाई को पहले हमारा सामान फेंका और फिर ‘सर्व सेवा संघ’ का पूरा कैंपस तबाह कर दिया गया। हमारी जमीन भी छीन ली गई।
BJP सरकार में हमारे साथ इस तरह से अन्याय किया गया है।’
बापू के विचारों से घबराने वाली BJP सरकार की तानाशाही और नफरत की कहानी- pic.twitter.com/ZTGQOerXHy
— Congress (@INCIndia) February 17, 2024
राहुल को वाराणसी में यात्रा छोड़ जाना पड़ा वायनाड
असल में राहुल गांधी शाम 5 बजे वाराणसी से केरल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना हो गए. वायनाड जिले में हाल ही में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत की घटना को लेकर पक्कम में स्थानीय लोगों के साथ विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने केरल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शायद राहुल इसी की वजह से वहां गए है. हलांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि राहुल वायनाड क्यों गए है.
#WATCH वायनाड जिले में हाल ही में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत की घटना को लेकर पक्कम में स्थानीय लोगों के साथ विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने केरल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/fViVmxrkFS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
पार्टी ने सिर्फ इतना बताया कि वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता था. इसके साथ ही बताया गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-Kamal Nath: क्या कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? सांसद बेटे ने भी अपने सोशल मीडिया से…