Tuesday, April 30, 2024

Kamal Nath: क्या कांग्रेस छोड़ेंगे कलमनाथ? सांसद बेटे ने भी अपने सोशल मीडिया से हटाया कांग्रेस का नाम

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा है. ऐसी चर्चा है कि पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री Kamal Nath कांग्रेस छोड़ सकते हैं. कमलानाथ के साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भी बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से पार्टी का नाम और लोगो भी हटा दिया है.

Kamal Nath
Kamal Nath

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर एक्स पर शेयर की

कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में ही कैंसिल कर बेटे संग दिल्ली आ गए है. जिससे उनके पार्टी छोड़ने की बातों को और बल मि रहा है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता की सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर ने भी कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का इशारा किया है. मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. इस तस्वीर में कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ समेत अन्य बीजेपी के लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘जय श्रीराम.’

नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से Logo और नाम हटाया

इसके साथ ही पिता-पुत्र के बीजेपी में जाने की खबरों को इस बात से भी हवा मिली की कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस के नाम और लोगो गायब कर दिया है. उन्होंने एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और नाम हटाया है. इसकी जगह उन्होंने लिखा है, ‘संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश).’ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थीं. अब बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम गायब होना इन बातों को और भी ज्यादा बढ़ावा दे रहा है.

दिग्विजय सिंह ने कहा- Kamal Nath ने पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया है

जब मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिग्विजय सिंह से कमलनाथ के बीजेपी में शामिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सब कुछ ठीक होने की बात कही. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है. वह छिंदवाड़ा में हैं. बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया है. वह इंदिरा गांधी के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. आप ऐसे व्यक्ति से उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार छोड़ देगा.

सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ के करीबी विधायकों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात में सच्चाई इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था. जबकि कमलनाथ इसे बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: सीएम ने दी लालू यादव से मुलाकात पर सफाई, कहा-बीजेपी के साथ हैं, जिसने गड़बड़ी की उसपर कार्रवाई होगी

कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल है कमलनाथ का नाम

Kamal Nath की गिनती मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होती है. वह 1980 से लेकर 2014 तक लोकसभा सांसद रहे हैं. उन्होंने 9 बार सांसदी का चुनाव जीता और संसद पहुंचे. 2018 में वह विधायक बने और इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, उनकी सरकार कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर गई. वहीं, अगर नकुलनाथ की बात करें, तो उनकी राजनीतिक पारी अभी शुरू ही हुई है. वह कांग्रेस के टिकट पर छिंदवाड़ा से 2019 लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

कमलनाथ पर लगे थे जानबूझकर विधानसभा चुनाव हारने के आरोप

हलांकि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद से ही ये चर्चा भी हो रही थी कि कमलनाथ ने जानबूझकर विधानसभा चुनाव हारा है. कहा जा रहा है कि कमलनाथ चुनाव क दौरान घर पर बैठ गए थे. हलांकि कुछ लोग इसे उनका अति आत्मविश्वास बताते है तो कुछ बीजेपी के सामने घुटने टेकना कह रहे थे.

Latest news

Related news