Thursday, May 16, 2024

Nitish Kumar: सीएम ने दी लालू यादव से मुलाकात पर सफाई, कहा-बीजेपी के साथ हैं, जिसने गड़बड़ी की उसपर कार्रवाई होगी

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो रिपोर्ट): शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने मह्गठबंधन की 17 महीने की सरकार में आरजेडी मंत्रियों के काम-काज की समीक्षा करने के अपने फैसले को दोहराते हुए बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को मज़बूत बताया. सीएम ने कहा-विधानसभा में औपचारिकता के चलते पूछा था लालू यादव का हाल चाल.

औपचारिकता के चलते पूछा था लालू यादव का हाल चाल-नीतीश कुमार

शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के बयान, “नीतीश जी आएंगे तो देखेंगे और रही बात दरवाजा खुला रहने की तो मेरा दरवाजा हमेशा से ही खुला ही रहता है. हमारा दरवाजा बंद नहीं होता है.” होता ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया था. नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार शाम तक सीएम नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव और आरजेडी नेताओं के 17 महीने के काम-काज के जांच का आदेश देना पड़ा. शनिवार को सीएम इस मामले पर सफाऊ भी देते नज़र आए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा में औपचारिकता के चलते पूछा था लालू यादव का हाल चाल. इसके साथ ही उन्होंने कहा-कौन क्या बोलता है उसपर मत जाइये. अब हम साथ हैं, काम कर रहे हैं. साथ ही कहा जो गड़बड़ी हुई उसकी जांच होगी

समय आने पर होगा कैबिनेट विस्तार

वहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “समय पर सभी काम हो जाएंगे…”
आपको बता दें, फिलहाल बिहार सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 एनडीए नेता मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब सभी की नजर कैबिनेट के विस्तार पर है. जिसके जल्द होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-Jan Vishwas Yatra: राहुल की तर्ज पर तेजस्वी भी निकालेंगे यात्रा, महागठबंधन सरकार के काम का करेंगे प्रचार

Latest news

Related news