Thursday, May 16, 2024

Amit Shah Fake Video Row: इंडिया गठबंधन के तीसरे सीएम तक पहुंची अमित शाह की पुलिस, तेलंगाना के मुख्यमंत्री को किया दिल्ली तलब

आरक्षण खत्म करने को लेकर वायरल हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को दिल्ली तलब किया है. वीडियो में आरक्षण खत्म करने की बात कहते नज़र आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये वीडियो फेक Amit Shah Fake Video Row पाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

रेवंत रेड्डी को क्यों किया तलब

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित रूप से छेड़छाड़ किए गए वीडियो मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, जो कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी हैं, को समन जारी किया है, असल में तेलंगाना कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो साझा किया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर रेड्डी को 1 मई तक अपना पक्ष रखने को कहा है.

Amit Shah Fake Video Row, असली और नकली वीडियो में क्या था

असल में अमित शाह के असली वीडियो में शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भाजपा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों के लिए मौजूद 4 प्रतिशत आरक्षण को हटा देगी. जबकि वीडियो को कथित तौर पर डीपफेक तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया था ताकि ऐसा लगे कि शाह कह रहे थे कि एससी और एसटी सहित सभी आरक्षण खत्म कर दिए जाएंगे.

दिल्ली पुलिस करेंगी मुख्यमंत्री के फोन की जांच

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अपना फोन भी लाने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक रेड्डी ने थी कथित फेक वीडियो को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया था. रेड्डी के अलावा पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया था.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: 400 पार के नारे से इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री तक पहुंची बात, जानिए अमित शाह और पीएम मोदी ने क्या…

Latest news

Related news