Saturday, July 27, 2024

Yogi Adityanath Azamgarh : ‘पहले जोड़े जाते थे आतंकी घटना के तार ,आज दुनिया में बढ़ा है सम्मान’

Yogi Adityanath Azamgarh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के फरिया-निजामाबाद रोड के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं. वहीं सीएम योगी ने ये भी दावा किया कि पूरे देश में अबकी बार 400 पार की सुनायी दे रही है गूंज.

PM Modi & CM Yogi in Azamgarh
PM Modi & CM Yogi in Azamgarh

Yogi Adityanath Azamgarh सीएम योगी ने नीलम सोनकर के लिए मांगा वोट

लोकसभा 2024 में अगले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का दौर जारी है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी उम्मीदवार  नीलम सोनकर के लिए वोट मांगने आजमगढ़ पहुंचे . इस मौके पर आजमगढ़ में विशाल जमसभा का आयोजन किया गया जिसमें सीएम योगी ने कहा कि  देश 10 वर्ष पहले पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था. हर एक व्यक्ति पर सुरक्षा का खतरा मंडरा रहा था. देश में विकास कार्य ठप हो चुके थे क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी. उस दौरान गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करते थे, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. वहीं देश और दुनिया में आतंकी घटना होने पर उसके तार आजमगढ़ से जोड़े जाते थे और उसे बदनाम किया जाता था. पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा है. हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे हैं, जिसमें दुनिया में सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद- नक्सलवाद पर प्रभावी अंकुश लगा है. आजमगढ़ में महाराज सुहेलदेव के नाम पर एक विश्वविद्यालय बन गया है. इसके साथ ही आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ गया है. आज आजमगढ़ में एयरपोर्ट भी है. ये सब मोदी की गारंटी से हुआ है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ के फरिया-निजामाबाद रोड के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने आजमगढ़ के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में वोट की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार कर रहे देशवासी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं. आज आजमगढ़ वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज समेत अन्य जिलों से फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ जुड़कर नये भारत के नये उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ बन चुका है. पहले देश और दुनिया में लोग आजमगढ़ का नाम सुनते ही चौंक जाते थे. उस दौरान यहां के लोगाें को देश और दुनिया में जाने में काफी समस्या होती थी क्योंकि वहां आजमगढ़ वासियों को होटल तो दूर धर्मशाला में भी रूम नहीं मिलते थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज आजमगढ़वासियों का सम्मान बढ़ा है. उन्हें नई पहचान मिली है. यही वजह है कि पूरे देश में अबकी बार 400 पार की गूंज सुनायी दे रही है. पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गये हैं. इससे हर देशवासी अभिभूत है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का इंतजार कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि हमें भटकना और बहकना नहीं है. जिन्होंने हमारे लिये काम किया है और हमें पहचान दी है. ऐसे में हमें नि:संकोच और बेझिझक कमल खिलाने के अभियान के साथ जुड़ना है.

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर, सांसद संगीता आजाद, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक आदि उपस्थित थे.

Latest news

Related news