Friday, January 17, 2025

बेंगलुरु में एक कंटेनर ने लक्जरी कार को कुचला, कार में एक सीइओ समेत 6 लोगों की मौत, सीसीटीवी में नजर आया खौफनाक मंजर

Bengluru Accident : बेंगलुरु के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया जिसमें एक कंपनी के सीईओ के साथ उनके परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार के उपर एक अनियंत्रित भारी कंटेनर गिर गया, जिसमें दबकर कार के परखच्चे उड़ गये. कार के अंदर मौजूद 6 लोगों ने मौक पर ही दम तोड़ दिया.ये परिवार बेंगलुरु से विजयपुरा जा रहा था. मृतक 6 लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

Bengluru Accident का सीसीटीवी फुटेज में दिखा हृदय विदारक दृश्य  

अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आ गया है, जिसमे कार की हालत देखकऱ कर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. गाड़ी उपर से चिपटी हो गई , लोगों ने कार क अंदर से खींच खींच कर बाहर निकाला.

दुर्घटना को लेकर ड्राइवर ने क्या बताया

दुर्घटना को लेकर कंटेनर के ड्राइवर ने बताया कि ये हादसा अचानक उसके सामने एक कार के आ जाने के कारण हुआ. सामने वाली कार को बचाने के  लिए उसने अपनी स्टेयरिंग डिवाडर की तरफ मोड दिया जिसके कारण उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और असंतुलन के कारण पलट गई.

हलांकि मामले की जांच के लिए डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को लगाया गया है. विस्तृत जांच के जरिये दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज लिया गया. पास की जगह से लिया गया  एक वीडियो सोशल मीडिया में भी  आया है. पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर आरिफ झारखंड का रहने वाला है. हादसे में वो भी घायल हुआ है.

 एक कार को बचाने में हुआ हादसा 

ट्रक ड्राइवर आरिफ का कहना है कि उसकी गाड़ी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी कि अचानक उसके आगे चल रही कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. उस कार को बचाने में ही उसका अपने ट्रक कंटेनर से नियंत्रण हट गया. ड्राइवर का कहना है कि उसने कार की स्टेयरिंग व्हील को डिवाइडर की तरफ मोड़ दिया, लेकिन इस बीच एक और कार दिखी तो स्टरिंग को दूसरी तरफ मोड दिया जिसके कारण स्टील से भरा उसका कंटेनगर गिर गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को इस बात का पता नहीं था कि एक कार उसके ट्रक के नीचे कुचल गई है, और हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news