Monday, December 23, 2024

Amrit Bharat Yojana : बिहार झाऱखंड में होगा कायाकल्प,पीएम मोदी ने किया 3 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पटना : बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में चुकी है.इस बार लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी और बीजेपी का विशेष ध्यान बिहार और झारखंड पर है.यही कारण है कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपना पूरा फोकस बिहार और झारखंड पर केंद्रीत कर दिया है.पीएम मोदी ने Amrit Bharat Yojana के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिहार औऱ झारखंड को बड़ी सौगात दी .

Amrit Bharat Yojana के तहत उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी ने बिहार और झारखंड के  विकास के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और आने वाले समय में पीएम मोदी इन योजनाओं को जनता को सुपुर्द करेंगे.

बिहार झारखंड में रेलवे अंडरपास समेत कई योजनाओं को हरी झंडी

दरअसल जब से बिहार में जेडीयू आरजेडी के सरकार को निरस्त करके जेडीयू-बीजेपी की  सरकार बनी है, तब से बिहार की जनता की उम्मीदें पीएम मोदी से काफी बढ़ गई हैं. पीएम मोदी ने भी बिहार की जनता को निराश नहीं किया और  दोनों राज्यों के लिए रेलवे स्टेशन्स का पुर्नविकास, ओवर ब्रिज , रोड , अंडरपास आदि के निर्माण को हरी झंडी दिखाई ताकि बिहार और झारखंड, दोनों प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सके.

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन्स का पुनर्विकास

पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश भर में रेलवे स्टेशन्स के कायाकल्प की योजना बनाई है.इसके अंतर्गत देशभर के 554 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए 41 हजार करोड़  की योजना स्वीकृत किया है. इस राशि के माध्यम से बिहार में 33 रेलवे स्टेशन्स के साथ साथ रेलवे से संबधित 1500 ओवरब्रिज, और अंडरपास का कायाकल्प किया जायेगा.

बिहार में इन शहरों पर रहेगी  खास नजर 

केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना के तहत बिहार के उन स्टेशन्स को पुनर्रुद्धार के लिए चुना है जो लंबे समय से उपेक्षित थे. सरकार की लिस्ट में बरौनी जंक्शन, मुंगेर, सिवान जंक्शन, अररिया कोर्ट, लखीसराय जंक्शन, बांका रेलवे स्टेशन, नवादा, सुपौल, रक्सौल जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर, शाहपरु पटोरी, लहेरिया सराय जैसे स्टेशन शामिल हैं.

72 ओवर ब्रिज और अंडरपास के निर्माण को हरी झंडी

केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना के तहत बिहार के 72 ओवर ब्रिज और अंडर पास के निर्माण के लिए हरीझंडी दे दी है. इन अंडरपास और ओवर ब्रिज के जरिये  बाधारहित सड़क यातायात को सुगम बनाने की कोशिश होगी.

बिहार के रेलवे स्टेशन्स को बनायेंगे वर्ल्ड क्लास    

पीएम मोदी ने सोमवार को अमृत भारत योजना के तहत जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें पूर्व मध्यरेलवे के 23 स्टेशन , 29आरओबी, 50 आरयूबी  और एलएचएस का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

झारखंड के रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प

पीएम मोदी ने सोमवार को देश के 1321 रेलवे स्टेशन और 155 रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें झारखंड के 18 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. इन योजनाओं को पूरा करने में 40 हजार करोड़ की लागत आयेगी.पीएम मोदी ने झारखंड में टाटा नगर में स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया.   

झारखंड में इन स्टेशन्स का होगा कायाकल्प

झारखंड में चक्रधरपुर, टाटानगर रेलवे स्टेशन, गम्हरिया, डांगवापोसी, सीनी, चाईबासा, बालसिरिंग, बड़ा जामदा,  गंगाघाट, बानो, , रामगढ़ कैंट, मुरी, सिल्ली, गोविंदपुर रोड, लोहरदगा, नामकुम और टाटीसिलवाई स्टेशन शामिल हैं. इस के अलावा झाऱखंड में  546. 01 करोड़ की लागत से 44 ओवर ब्रिज और अंडरपास का भी निर्माण होगा.

355 करोड़ की लागत से बनेगा टाटानगर स्टेशन बिल्डिंग

केंद्र की अमृत भारत योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन को खास तौर से विशेष निर्माण के लिए चुना गया है. टाटागर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जायेगा.इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पार्किंग, लिफ्टस एस्केलेटर, शॉपिंग कांप्लेक्स, फूडकोर्ट गेमजोन जैसी सुविधाएं भी होंगी. योजना के मुताबिक टाटा नगर रेलवे स्टेशन की तीन मंजिला इमारत 3 साल की अवधि में बन कर तैयार होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news