Monday, December 23, 2024

PM Modi Bihar : 16 मई को एक बार फिर से बिहार आयेंगे पीएम मोदी,गया में करेंगे जनसभा   

गया : PM Modi Bihar प्रधानमंत्री मोदी मिशन 2024 के लिए लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी दो दिन पहले जमुई में जनसभा करके गये हैं और अब एक बार फिर से 16 मई को गया में चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे. दरअसल हाल ही में एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी ने प्रदेश की 40 सीटों में से सभी 40 सीटें जीतने का दावा किया है. यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की खास निगाह बिहार पर है. पीएम मोदी खुद जीत सुनिश्चित करने के लिए बिहार के अलग अलग क्षेत्रों में रैलियां और सभाएं कर रहे हैं.

PM Modi Bihar पीएम मोदी 16 मई को आयेंगे गया-जीतन राम मांझी    

हाल ही में एनडीए में शामिल हुए जीतन राम मांझी ने आज कुशवहा समाज की रैली में बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें कहा है कि वो उनके क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे. जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज की बैठक में खुले मंच से कहा कि रविवार को नवादा जाने के क्रम  में प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हुई, जिसमें पीएम मोदी ने उन्हें कहा कि हम आपके यहां गया भी आ रहे हैं. यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई. हमने भी उन्हें कहा कि आइए, स्वागत है.

कुशवाहा समाज की रैली में मांझी – मगध में सिचाई का करायेंगे समाधान

दरअसल एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुशवाहा समाज की चुनावी बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक के दौरान कुशवाहा समाज की राज्य और देश के प्रति योगदान का एनडीए प्रत्याशी ने बखान किया. साथ ही बिहार में 40 और देश में 400 के पार एनडीए को ले जाने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री ने गयाजी में गंगाजल घर-घर पहुंचाया है लेकिन इससे मगध में सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. यह समस्या दशकों से बरकरार है. इस समस्या को दूर करना हमारा एक सपना है. इस मौके पर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार अजय कुशवाहा बंटी कुशवाहा और कुशवाहा समाज के बुजुर्ग लोग उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news