मधेपुरा/ रिपोर्टर -राजीव रंजन
मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में सोमवार को उस समय बवाल मच गया जब यादव समाज के कार्यक्रम में पप्पू यादव Pappu Yadav अतिथी के तौर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करने आये और मंच पर उनके आते ही लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. Pappu Yadav मंच से भाषण देने की कोशिश कर रहे थे, इस बीच एक युवक लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे . लगातार हो रही नारेबाजी से पप्पू यादव का पारा गरम हो गया औऱ वो माइक फेंक कर मंच से नीचे उतर गये.
मधेपुरा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में लालू यादव जिंदाबाद के नारे से मची अफरातफरी, मंच पर बोल रहे पप्पू यादव नाराज होकर माइक फेंक कर मंच से भागे .@yadavtejashwi#BiharNews #Madhepura pic.twitter.com/uwRoQ1a8Eh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 27, 2023
Pappu Yadav माइक फेंककर मंच से उतरे
दरअसल मधेपुरा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन आए हुए अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का आरंभ हो गया.कार्यक्रम के उदेघाटन के लिए यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार घोष, एमपी और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सिंह यादव, उपाध्यक्ष पीतांबर दास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.गोरेलाल यादव, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, रंधीर यादव, बौआ यादव और प्रीति यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.
मधेपुरा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह का आयोजन में पप्पू यादव के भाषण के बीच लालू यादव जिंदाबाद के पप्पू यादव के समर्थक भड़क गये और नारे लगाने वाले युवक की जमकर पिटाई की@yadavtejashwi@RohiniAcharya2@RJDforIndia#Pappu#PAPPUYADAV pic.twitter.com/YvPEVBBnPg
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 27, 2023
भाषण के बीच में युवक ने लगाये नारे
कार्यक्रम के उद्घाटन के साथ ही वक्ताओं का संबोधन शुरु हुआ. पूर्व सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की आई तो वे उन्होंने यादव समाज के समाज की उत्थान शुरु की. इसी दौरान मंच के नीचे एक युवक सामने आकर लालू यादव जिंदाबाद की नारे लगाने लगे. पहले तो पप्पू यादव ने युवक को शांत कराने की कोशिश की , लेकिन जब वो युवक शांत नहीं हुए तो पप्पू यादव का पार गरम हो गया और वो मंच पर ही माइक पटक जाने लगे. मंच पर मौजूद लोगों ने पप्पू यादव को मनाने की कोशिश की, लेकिन माइक फेंककर मंच से नीचे उतर गए. इसके बाद थोड़ी देर के लिए मंच के समीप भगदड़ मच गई.
पप्पू यादव के समर्थकों पर मारपीट करने के आरोप
लगातार मना करने बावजूद लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगा रहा युवक शांत नहीं हुआ तो पप्पू यादव के समर्थक भड़क गये और उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. बाद में वहां मौजूद लोग उसे भीड़ से बचा कर मंच पर ले गए. किसी तरह से लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया.
यादव समाज के कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां
यादव महासभा के शताब्दी समारोह की तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी. आयोजक मंडल की ओर से कार्यक्रम में एक लगभग एक लाख लोग के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन पंडाल में लगी आधे से अधिक कुर्सियां खाली रह गई. पूरे कार्यक्रम में अव्यवस्था चरम पर था. मंच पर भी अफरातफरी का माहौल रहा.
यादव समाज पूरे देश में जाति जनगणना की वकालत की
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह का मंच बड़ा था. जिन वक्ताओं के बोलने का मौका मिला उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूरे देश में यादव समाज को संविधान द्वारा सभी वर्गों को दिये गये अधिकार दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य है. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की तर्ज पर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराकर जिसकी जितनी आबादी है उसे उनके हिस्से का आरक्षण मिलना चाहिये.