Tuesday, June 24, 2025

पत्नी ने रोटियों में जहर मिलाकर पूरे परिवार को खिलाया, पति की मौत, सास-ससुर जिंदगी और मौत से जूझ रहे

- Advertisement -

पंजाब के गिद्दड़बाहा के गुरुसर गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने रोटी में जहर मिलाकर अपने पति और सास-ससुर को खिला दिया. खाना खाने के बाद घर के चार लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान महिला के पति शिवतार सिंह उर्फ राजू की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक के भाई जगतार सिंह ने शिवतार सिंह की पत्नी खुशमनदीप पर परिवार को खाने में जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. जगतार सिंह ने कहा कि पिता सुरजीत सिंह, माता जसविंदर कौर उसका छोटा भाई और भाई की पत्नी एक अलग घर में रहते हैं. रात में सभी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान भाई शिवतार सिंह की मौत हो गई. जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शिवतार सिंह की पत्नी की हालत ठीक है.

मृतक के भाई ने दर्द कराया मामला

मृतक के भाई जगतार सिंह के बयान पर खुशमनदीप कौर उसके तीन और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जगतार सिंह ने बताया कि शिवतार सिंह और खुशमनदीप की शादी करीब 5 माह पहले हुई थी. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि खुशमनदीप का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. करीब दो महीने पहले खुशमनदीप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी. जिसका शिवतार सिंह ने विरोध किया था. इसी वजह से खुशमनदीप ने खाने में जहर डालकर खिलाया. जबकि खुशमनदीप ने खुद जहरीली खाना कम खाया था.

जांच में जुटी पुलिस टीम

एसएमओ रश्मि चावला ने कहा कि चार लोगों को अस्पताल में लाया गया था. फूड पॉइजनिंग की केस लग रहा था. वहीं संदेह होने और परिवार के एक अन्य सदस्य के बयान पर घर की तलाशी ली गई. लेकिन घर से न ही जहरीली रोटी मिली है, और न ही जहरीली सब्जी. हालांकि की पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news