North India shivering: उत्तर भारत में 1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई. पूरे उत्तर भारत क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. एएनआई के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया तो नए साल की पहली सुबह राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मंगलवार को दिल्ली में सुबह 8:30 बजे 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए किए इंतजाम
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने शहर की बेघर आबादी के लिए आश्रय के रूप में 235 पैगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे क्षेत्रों में भी रात्रि आश्रय स्थापित किए गए हैं. दिल्ली के लोग भी ठंड से बचने के लिए अलाव के आसपास इकट्ठा होते देखे गए.
लोग सुबह की प्रार्थना और कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर और झंडेवालान मंदिर में आरती के साथ दिन की शुरुआत करते देखे गए.
राजस्थान में भी पड़ रही है कड़ाके की ठंड
जयपुर में सुबह 8:30 बजे तापमान गिरकर 7.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि बीकानेर और चूरू में तापमान क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश
बात उत्तर प्रदेश की करें को अयोध्या में कोहरा छाया रहा, मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बुधवार के बाद कड़ाके की ठंड कम होने की उम्मीद है.
जम्मू कश्मीर में पारा शून्य से 6 डिग्री नीचे रहा
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया, श्रीनगर में डल झील भीषण ठंड के कारण जमी हुई है.
आईएमडी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे श्रीनगर में तापमान -1.5 डिग्री, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस, जबकि बनिहाल और कुपवाड़ा में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. ठंड के बावजूद लोगों ने नए साल का जश्न उत्साह के साथ मनाया, सड़कों, पार्कों में एकत्र हुए और 2025 का स्वागत करने के लिए मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों में गए.
#WATCH पटनीटॉप, रामबन (जम्मू-कश्मीर): नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पटनीटॉप पहुंचे। pic.twitter.com/IVZfiS4fTa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2025
North India shivering:पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान-IMD
IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा, “हम पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान दे रहे हैं जो कि कल से सक्रिय हो सकता है. इसी के साथ एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है… अगले 3-5 दिनों में पूर्व, मध्य और उत्तर भारत में तापमान बढ़ सकता है… हम पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान भी लगा रहे हैं…”
ये भी पढ़ें-Lucknow murder: होटल में 2 नाबालिगों समेत परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार