Saturday, July 19, 2025

बोलेरो की रफ्तार ने निगली 8 जिंदगियां, दूल्हा, बहन, चाची सभी मारे गए

- Advertisement -

संभल (उत्तर प्रदेश):

शुक्रवार शाम यूपी के संभल जिले में एक हृदय विदारक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मेरठ-बदायूं रोड पर जुनावई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें दूल्हा सूरज पाल समेत आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

गांव हरगोविंदपुर निवासी सुखराम के बेटे सूरज पाल की शादी बदायूं के सिरसौल गांव में तय थी। बरात की गाड़ियाँ पहले ही रवाना हो गई थीं, लेकिन दूल्हे की गाड़ी देरी से निकली। माना जा रहा है कि चालक ने बरातियों को पकड़ने के चक्कर में तेज रफ्तार पकड़ी और अनियंत्रित बोलेरो कॉलेज की दीवार से जा भिड़ी।

जान गंवाने वालों में कौन-कौन? 

दूल्हा सूरज पाल (20) , बहन कोमल (15) , चाची आशा (26) , चचेरी बहन ऐश्वर्या (3) , चचेरे मामा सचिन (22) हींगवाड़ी (बुलंदशहर) , उनकी पत्नी मधु (20) , ममेरा भाई गणेश (2), खुर्जा (बुलंदशहर) चालक रवि (28)

घायल और मदद

हिमांशी और देवा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। क्रेन से गाड़ी हटाई गई और दरवाजे काटकर शव निकाले गए। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर तत्काल मेडिकल सहायता मिल जाती, तो कुछ जानें बच सकती थीं।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही से हुआ। विधायक पुत्र अखिलेश यादव और पूर्व विधायक राजू यादव ने पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएमओ, तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news