MSP Increase On Crops : मोदी 3.0 ( MODI 3.0) की कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 14 खरीक फसलों पर समर्थन मूल्य(MSP) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सरकार की तरफ से बैठक के बाद कहा गया कि 2024-25 में खरीक फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है, क्योंकि सरकार चाहती है कि उत्पादकों को उनकी उपज की सही कीमत मिल सके.
#WATCH | On Union Cabinet decisions, Union Information & Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw says, “The Cabinet has approved Minimum Support Price (MSP) on 14 Kharif season crops including Paddy, Ragi, Bajra, Jowar, Maize and Cotton.” pic.twitter.com/OObQUGdC3s
— ANI (@ANI) June 19, 2024
MSP Increase On Crops : दलहन और तिलहन पर सबसे अधिक बड़ी एमएसपी
बैठक के बाद सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सबसे ज्यादा एमसपी में बढ़ोतरी दलहन और तिहलन फसलों में किया गया है. नाइजरसीड (रामतिल) में 983 रुपया प्रति क्विंटल, तो तिल में 632 रुपया प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.अरहर की दाल में प्रति क्विंटल 550 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
कैबिनेट के फैसले के बारे में अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज के कैबिनेट के फैसले के बाद किसानों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये मिलैंगे. ये राशि पिछले सीजन के मुकाबले में 25 हजार करोड़ ज्यादा है.
किस फसलों पर कितना बढ़ा समर्थन मूल्य (MSP)
धान – 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा (पिछले सीजन से 117 रुपये अधिक)
तूअर दाल- 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा (पिछले सीजन की तुलना में 550 अधिक )
उड़द दाल – 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा (पिछले सीजन की तुलना में 450 रुपये अधिक )
मूंग – 8682 रुपये प्रति क्विंटल (पिछले सीजन की तुलना में 124 रुपये अधिक )
मूंगफूली – 6783 रुपये प्रति क्विंटल (पिछले सीजन की तुलना में 406 रुपये अधिक)
वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
कैबिनेट में आज दूसरा बड़ा फैसला वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर हुआ. कैबिनेटे ने आज वाराणसी के लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. मौजूजा वक्त में वाराणसी एयरपोर्ट की क्षमता प्रतिवर्ष 39 लाख यात्रियों की है. 2025-26 तक यात्रियों के की संख्या में बढ़ोतरी की सभावना है. इस देखते हुए सरकार ने वारणसी एयरपोर्ट पर 75 हजार स्वायर मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का फैसला किया है. इसके बन जाने के बाद यात्रियों की संख्या प्रतिवर्ष 60 लाख तक संभल जायेगी. पीक आवर्स मे ये टर्मिनल एक बार में 5 हजार यात्रियो को संभाल पायेगा. नये टर्मिनल में Natural Lighting एवं Renewable Energy का इस्तेमाल किया जायेगा. नये टर्मिनल में वारणसी की कला और सांसक्तिक विरासत को सजाया जायेगा.एय़रपोर्ट के रणवे के बढ़ाकर 4075 मीटर किया जायेगा.