Wednesday, January 15, 2025

महाकुंभ: भक्तों पर हुई गुलाब की बारिश, श्रीराम के जयकारे से अमृत स्नान का अवसर बना विहंगम

Mahakumbh Flower Shower :  महाकुम्भ में चल रहे पहले अमृत स्नान(शाही स्नान) के दौरान योगी सरकार ने मंगलवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं  पुष्पवर्षा कराई . हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ऐसे अभिभूत हो गये और सारा माहौल  जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे से गूंजायमान हो गया.

Mahakumbh Flower Shower :  20 क्लिंटल गुलाब की पंखुडियों की बरसात

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर उद्यान विभाग ने पिछले काफी समय से तैयारी कर रखी थी.  इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी. महाकुम्भ के दौरान सभी स्नान पर्वों पर पुष्प वर्षा कराने की तैयारी की गई है. प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी है. इसी श्रृंखला में पहले स्नान पर्व पर पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को भी पुष्प वर्षा कराई गई. , वहीं मेले के दूसरे दिन यानी मंगलवार को पहले शाही स्नान पर भी  हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई जिससे श्रद्धालु अभिभूत नजर आए.

Mahakumbh Flower Shower
Mahakumbh Flower Shower

इस पुष्प वर्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग ने पहले दो दिन के लिए 40 क्विंटल फूलों की व्यवस्था की थी.  मंगलवार को तड़के जब साधु संतो के अखाड़ों से साधु महात्माओं का शिविर से प्रस्थान शुरु हुए तो सड़कों पर खड़े लोगों ने नाच गाकर उनका सम्मान किया, वहीं जब संगम में  संतों का  स्नान शुरु हुआ तो सारा वातावऱण में हर हर महादेव की गूंज से गूजायमान  हो गया. दिन चढते ही भक्तों पर पुष्प कराई हुई. मकर संक्राति पर पहले शाही स्नान के मौक पर किये इस पुष्प बारिश ने पूरे वातावरण को दैवीय अनुभूति से भर दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news