Saturday, March 15, 2025

दिल्ली से चिन्नई तक बढ़े सिलैंडर के दाम, 1 सितंबर से नई कीमतें लागू

LPG Price Hike : नई दिल्ली. सितंबर महीने की शुरुआत पॉकेट पर माऱ पड़ने के साथ हुई है. आज से बाजार में एलपीजी के सिलेंडरों के दाम बढ़ गये हैं. गैस कंपनियों ने 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 38से 39 रुपये तक का इजाफा किया है.राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलाहल कोई बदलाव नहीं है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

LPG Price Hike : किस राज्य में कितनी बढ़ी एलपीजी सिलेंडर की कीमत ?

IOCL ने एक सितंबर से गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लागू कर दिया है. अलग अलग अलग शहरो में 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत अलग अलग है.

दिल्ली में (LPG Cylinder Price In Delhi) कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये महंगा हुआ है. दिल्ली में अब 1625 .50 रुपये में मिलने वाला गैस सिलैंडर 1691.50 रुपये हो गया है.

कोलकाता में (LPG Cylinder Price In Kolkata)  कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपया हो गया है.दिल्ली में जहां 39 रुपये बढ़ोतरी हुई है वहीं कोलकाता में 38 रुपये कीमत बढ़ी है.

मुंबई (Mumbai LPG Price)  में 19 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत  1605 रुपये से बढकर 1644 रुपये हो गई है.

चेन्नई (Chennai LPG Price)  में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े रहे हैं. यहां 1817 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1855 रुपये मे मिलेगा.

कमर्शियल एलपीजी के दाम बढ़ने से क्या होगा ?

आम तौर देखने से लगता है कि कमर्शियल एतपीजी की कीमतो के बढ़ने का असर हमारी पॉकेट पर नहीं पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है. बाजार में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का सीधा असर खाने पीने की चीजों पर पड़ेगा. ढाबे से लेकर होटलों तक में खाने की चीजों के दाम बढ़ेंगे, जो आखिरकार उपभोक्ताओं को ही चुकाने होंगे.

क्या घरेलू एलपीजी गैस सिलैंडर के भी बढ़े हैं दाम ?

फिलाहल गैस और तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलैंडर के ही दाम बढ़ाये हैं. घरेलू  गैस  सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.लंबे समय से घरेलू गैस के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने महिला दिवस  के मौके पर बड़ी राहत देते हुए मार्च में घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news