Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बाद बिहार में बीजेपी और आरजेडी में जबानी जंग और तेज हो गई है. एक तरफ जहां आरजेडी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री के दौरे पर निशाना साध रही है वहीं बीजेपी तेजस्वी यादव को अपने प्रत्याशियों की ज़मानत बचाने के लिए प्रचार करने की सलाह दे रही है.
Lok Sabha Election 2024: जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं-तेजस्वी यादव
अमित शाह को पिछली बार सत्तू पीने की सलाह देने के बाद अब तेजस्वी यादव ने उनके बिहार दौरे पर कहा, “…जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं. हमलोग सभी का स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है. उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा. उन्होंने कुछ काम नहीं किया, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, विशेष राज्य का दर्जा, चीनी मिल कुछ काम नहीं हुआ है.”
#WATCH पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं। हमलोग सभी का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है। उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा।… pic.twitter.com/uJIcRIZVFo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
वे(तेजस्वी यादव) अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं-सम्राट चौधरी
वहीं तेजस्वी यादव को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा, “वे(तेजस्वी यादव) अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं. राजद के लोग जमानत बचाने काम करें. पूरा देश जानता है कि खाता खुलेगा या नहीं खुलेगा… प्रधानमंत्री बिहार के मूड को समझते हैं. जनता के भी मूड को समझते हैं. बिहार की जनता को तनिक भी भनक लग जाए की लालू प्रसाद आ रहे हैं तो सूपड़ा साफ ही नहीं, सभी सीटों पर जमानत समाप्त हो जाएगी.”
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “वे(तेजस्वी यादव) अपने उम्मीदवारों की जमानत तो बचाएं। राजद के लोग जमानत बचाने काम करें। पूरा देश जानता है कि खाता खुलेगा या नहीं खुलेगा… प्रधानमंत्री बिहार के मूड को समझते हैं। जनता के भी… pic.twitter.com/AwJhUlaBoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2024
वहीं अपनी बहन रोहिणी आचार्य के नामांकन में सारण जा रहे तेजस्वी यादव ने कहा, “ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है. हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे. ”
ये भी पढ़ें-Arvinder Singh Lovely Resign : दिल्ली में अब कांग्रेस का क्या होगा ? कांग्रेस को ले डूबेगा लवली का इस्तीफा ?