Parliament Winter Session : 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. ये सत्र 25 दिनों तक चलेगा. सत्र का समापन 20 दिसंबर को होगा. संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक और बिल पर चर्चा होगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि आने वाले इस सत्र में वक्फ विधेयक और वन नेशन वन इलेक्शन पर जम कर हंगामा हो सकता है.
Parliament Winter Session : पेश होगा ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट
अगामी संसद सत्र में सरकार के महत्वकांक्षी ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद के पटल पर पेश किया जायेगा. हंगामे के आसार इसलिए हैं क्योंकि सरकार के वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर विपक्ष लगातार विरोध जता रहा है. विपक्ष का मानना है कि इस देश में ‘एक देश एक चुनाव’ देशहित में सही फैसला नहीं हैं.
वक्फ विधेयक पर जेपीसी पेश करेगी अपनी रिपोर्ट
वक्फ की संपत्तियो को लेकर बन रहे वक्फ विधेयक पर गठित संसद की संयुक्त ससंदीय समिति (JPC) शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट सदन में पेश कर सकती है. इस रिपोर्ट पर भी हंगामे के आसार हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में वक्फ बिल को लेकर कहा था कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया जाएगा.