Srinagar Sunday Bazaar : श्रीनगर के संडे बाजार में रविवार को ग्रेनेड से हमला किया गया. ये हमला यहां खरीदारी कर रहे लोगों पर किया गया. हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. ये हमला टीआरसी ऑफिस के पास बने संडे बाजार में हुआ. लागातार ये दूसरा मौका है, जब आतंकियों ने आम लोगों को अपना शिकार बनाया है. एक दिन पहले ही शनिवार को खानयार में सेना के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था.
Srinagar Sunday Bazaar : लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी घटनाएं देखने के लिए मिल रही हैं. कल ही (शनिवार) आतंकियों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. बताया गया कि तीन आतंकी पाकिस्तान से यहां आये हुए थे. शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ आतंकियो की दो जगहो पर मुठभेड़ हुई जिसमें पहली मुठभेड़ श्रीनगर में हुई, वहीं दूसरी अनंतनाग में. इस मुठबेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य को मार गिराया था.
मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी ढ़ेर
पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक एक आतंकी की पहचान लश्कर कमांडर उस्मान के रूप में हुई है, जो करीब एक दशक से कश्मीर घाटी में एक्टिव था. जानकारी के मुताबिक ये उस्मान इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल रहा था. इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या पिछले साल अक्टूबर में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय नजदीक से गोली मारकर कर दी गई थी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक उस्मान पिछले दस साल से घाटी मे एक्टिव था और कई हमलों और हत्याओं मे शामिल था. उसका मारा जाना जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयय्बा के लिए बड़ा झटका है. उस्मान जम्मू कश्मीर में लश्कर का सबसे सीनियर पाकिस्तानी कमांडर था.
श्रीनगर एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आंतरिक शहर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.