गुरुवार यानी 12 अक्तूबर को लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) की केरल इकाई औपचारिक रूप से बिहार में सत्तारूढ़ ग्रैंड अलायंस में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ विलय करेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी कोझिकोड में विलय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के नेता पूर्व सांसद श्रेयम्स कुमार, केरल विधानसभा में पार्टी नेता, पूर्व मंत्री एवं कुथुपरम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक केपी मोहनन सहित सभी
LJD- RJD merger: कोझिकोड में केरल LJD का RJD में विलय, तेजस्वी यादव रहेंगे मौजूद
ज़िलाध्यक्षों के साथ केरल में दल का विधिवत रूप से RJD में विलय करेंगे. श्रेयम्स कुमार जी पूर्व सांसद समाजवादी नेता एमपी विरेंद्र कुमार के सुपुत्र तथा मातृभूमि चैनल, मलयालम दैनिक मातृभूमि समेत अनेक पत्र-पत्रिकाओं के मालिक है.
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस विलय के बाद झारखंड और बिहार के बाद अब केरल में भी राजद के विधायक होंगे.
28 सितंबर को श्रेयम्स कुमार ने किया था विलय का एलान
एलजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद श्रेयम्स कुमार ने 28 सितंबर को एक बैठक के बाद मीडिया में इस फैसले की जानकारी दी थी. श्रेयम्स कुमार ने बताया कि “हमने राजद नेता तेजस्वी यादव से तब बातचीत की थी जब उन्होंने पिछले महीने कोझिकोड का दौरा किया था. इस पर पहले भी चर्चा हुई थी. लंबे समय से परेशान होने के बावजूद राजद ने कभी भी बीजेपी के पक्ष में राजनीतिक रुख नहीं अपनाया. इसलिए राज्य समिति ने ऐसी पार्टियों के साथ सहयोग करने का फैसला किया”.
पहले जेडी (एस) में विलय की थी चर्चा
आपको बता दें इससे पहले एलजेपी केरल की जनता दल (सेक्युलर) की राज्य इकाई के साथ विलय की बातचीत की चर्चा थी. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों दलों ने विलय को लगभग अंतिम रूप दे दिया था और चर्चा विभिन्न समितियों में पदाधिकारियों के गठन के इर्द-गिर्द घूम रही है.