Saturday, December 28, 2024

ममता बैनर्जी ने कहा दंगाईयों पर होगी कड़ी कार्रवाई,दंगाइयों को ढूंढ़ते बंगाल से बिहार पहुंची पुलिस

हुगली : ऱामनवमी के बाद से बंगाल बिहार समेत कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो रही है.पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा से भड़की सीएम ममता बैनर्जी (mamta banarjee) ने एक बार फिर से इन वारदातों के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है.बंगाल में जारी हिंसा से भड़की ममता बैनर्जी ने कहा कि राम और वाम ने हमारे खिलाफ हाथ मिला लिया है . भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में बाहर से गुंडे लेकर आई है. इसलिए रामनवमी के 5 दिन बाद भी अल्पसंख्यक इलाकों में लोग हथियारों के साथ जानबूझकर शोभा यात्रा निकाल रहे हैं.

mamta banarjee
mamta banarjee -Ram and vaam have joined hands against us

दंगाईयो के खिलाफ करुंगी कड़ी कार्रवाई-ममता बैनर्जी

ममता बैनर्जी (mamta banarjee) ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में हिंसा की संस्कृति नहीं है. दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता है , वे केवल राजनीतिक गुंडे हैं.ममता बैनर्जी ने कहा कि मैं दंगाइयों को खुला घूमने नहीं दूंगी, कड़ी कार्रवाई का वादा करती हूं. ममता बनर्जी  के निर्देशों  का असर भी देखने के लिए मिल रहा है .

दंगाइयों को ढ़ूंढ़ते बिहार पहुंची पुलिस

रविवार रात को पश्चिम बंगाल की पुलिस दंगाइयों को ढ़ूढ़ते बिहार के मुंगेर पहुंची. मुंगेर जिला एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बंगाल पुलिस के आने की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. बंगाल पुलिस का कहना है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है,वो शख्स बंगाल हिंसा में शामिल था. गिरफ्तार शख्स का नाम सुमित साह है और वो पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला है . सुमित साह धरहरा प्रखंड के बंगलवा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था . सुमित शाह को बंगाल पुलिस ने मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के  मकस्सपुर मोहल्ले से  गिरफ्तार किया है.

दंगा आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस ले जायेगी बंगाल

मुंगेर के एसपी  जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस की टीम यहां आई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अब उस कोर्ट में पेश करने के बाद  कोर्ट से इजाजत मिलने पर ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल लेकर जायेगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news